मोदी होंगे राष्ट्रपति..योगी बनेंगे गृह मंत्री…किसान नेता Rakesh Tikait ने कर दी भविष्यवाणी

Shankhdhar Shivi

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने 2024 के आम चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उनका कहना है कि देश की सत्ता में फिर से भाजपा की वापसी होगी लेकिन प्रधानमंत्री का पद नरेंद्र मोदी छोड़ देंगे.इसके साथ ही राकेश टिकैत ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर भी बड़ी चौंकाने वाली बात कही है।

राकेश टिकैत की बड़ी भविष्यवाणी…

राकेश टिकैत शुक्रवार को मेरठ में निजी अस्पतालों के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले सपा विधायक अतुल प्रधान के अनशन को अपना समर्थन देने पहुंचे थे जहां उनसे 2024 में किसकी सरकार बन रही है ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने दावा किया और कहा कि,सत्ता में तो बीजेपी ही लौटेगी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति बन जाएंगे और प्रधानमंत्री की कुर्सी पर अमित शाह होंगे और योगी आदित्यनाथ देश के गृह मंत्री होंगे।

विपक्षी एकता पर टिकैत का बयान…

Read more: तेलंगाना में ओवैसी को बड़ी ज़िम्मेदारी BJP को नहीं आई रास

वहीं हाल ही में विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर राकेश टिकैत ने बीजेपी की जीत पर तंज कसते हुए कहा कि,ज्योतिषी जब बेइमान होगा तो उसकी सब बात सच होगी नहीं तो किसको पता है कि,मैं चुनाव जीतूंगा या हारूंगा…जब तक विपक्ष एकजुट नहीं होगा तब तक उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।इस बात को उन्होंने इसलिए कहा क्योंकि चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही विपक्षी गठबंधन में शामिल दलों के बीच में दूरियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं.एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनावों में मिली हार के लिए समीक्षा बैठक कर रही है तो वहीं गठबंधन में शामिल सभी राजनीतिक दल भी कांग्रेस को मिली हार को उनका घमंड बता रहे हैं।

2024 से पहले राज्यों में मिली जीत अहम…

आपको बता दें कि,2024 के लोकसभा चुनाव से पहले जहां एक तरफ पूरा विपक्ष नरेंद्र मोदी को सत्ता में वापसी के लिए रोकने की कोशिश में जुटा है तो वहीं दूसरी तरफ 3 राज्यों के विधानसभा चुनावों में भारी जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता आत्मविश्वास से भरे हुए दिखाई दे रहे हैं.पीएम मोदी की गारंटी के नाम पर 3 राज्यों में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.पार्टी की इस जीत को 2024 से पहले काफी अहम माना जा रहा है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version