Mohammed Shami: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में अपने संन्यास को लेकर उठ रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी। रविचंद्रन अश्विन और चेतेश्वर पुजारा के क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कई लोग शमी के भविष्य को लेकर सवाल उठा रहे थे। इस पर शमी ने स्पष्ट किया कि उनका अभी रिटायरमेंट लेने का कोई इरादा नहीं है।
रिटायरमेंट पर जमकर जवाब
बताते चले कि, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद एशिया कप के लिए टीम इंडिया से बाहर होने के बावजूद शमी ने कहा कि वे तब तक खेलते रहेंगे, जब तक उनका मनोबल और जोश बना रहेगा। उन्होंने उन लोगों को भी निशाना बनाया, जो उनके संन्यास पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। शमी ने कहा, “अगर किसी को कोई दिक्कत है, तो मुझे बताए कि मेरे रिटायर होने से उनकी लाइफ बेहतर होगी? जिस दिन मैं बोर हो जाऊंगा, मैं खुद चला जाऊंगा।”
अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट में जारी रहेगा खेल
शमी ने यह भी कहा कि उन्हें अगर टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया, तो भी वह खेलना नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने बताया, “आप मुझे इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं लाते, तो मैं डोमेस्टिक क्रिकेट खेलूंगा। मैं कहीं न कहीं खेलता रहूंगा। अभी संन्यास लेने का सही समय नहीं आया है।” 34 वर्षीय शमी ने अपने जोश और मेहनत का भरोसा व्यक्त किया।
वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना अभी अधूरा
शमी ने कहा कि उनका अभी भी वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना अधूरा है। उन्होंने याद दिलाया कि साल 2023 में टीम काफी करीब पहुंची थी, लेकिन जीत हासिल नहीं हो पाई। शमी ने बताया कि 2027 में वह इस खिताब को जीतने का लक्ष्य रखते हैं।
फिटनेस और तैयारी पर जोर
मोहम्मद शमी ने अपने फिटनेस और तैयारी के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले दो महीनों में उन्होंने वजन कम करने और लंबे समय तक गेंदबाजी करने के लिए विशेष मेहनत की है। उनका कहना था कि फिटनेस और फोकस बनाए रखने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है।
क्रिकेट के प्रति शमी का प्रेम
शमी ने अपने क्रिकेट के प्रति प्यार को भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिस दिन उनका जोश और जुनून कम होगा, वही दिन होगा जब वे खेल छोड़ेंगे। तब तक वह लगातार मेहनत और खेल जारी रखेंगे। शमी ने यह भी याद दिलाया कि उन्होंने मार्च 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार खेला था। इसके बाद टीम में उन्हें जगह नहीं मिली, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में भी उन्होंने अपने खेल में पूरी मेहनत दिखाई।
Read More: Shubman Gill News:एशिया कप से पहले बीमार हुए शुभमन गिल, दलीप ट्रॉफी से बाहर, कप्तान में बदलाव
