IND vs WI: अहमदाबाद के मैदान पर मोहम्मद सिराज एक बार फिर अपनी पुरानी फॉर्म में नजर आए। लंच ब्रेक के बाद मैदान पर लौटे सिराज ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों पर ऐसा कहर बरपाया कि उनकी पूरी बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। सिराज की कातिलाना गेंदबाजी ने दर्शकों का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर भी वह ट्रेंड करने लगे।
पहले सेशन में ही 3 विकेट, दूसरे में भी जारी रहा कहर
आपको बता दे कि, मैच के पहले सेशन में सिराज ने वेस्टइंडीज के तीन बल्लेबाजों को आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी। लंच के बाद भी उन्होंने अपनी लय को बरकरार रखा और विपक्षी टीम के कप्तान रोस्टन चेज को भी 24 रन पर पवेलियन भेज दिया। इस प्रदर्शन ने उन्हें सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना दिया।
टॉस हारने के बाद गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सिराज ने चौथे ओवर में ही पहली सफलता दिलाई। इसके बाद उन्होंने 10वें ओवर में ब्रैंडन किंग को क्लीन बोल्ड कर वेस्टइंडीज को दूसरा झटका दे दिया। किंग को उम्मीद थी कि गेंद बाहर जाएगी, लेकिन गेंद सीधी रही और उनके स्टंप्स उड़ा दिए।
राहुल ने लपका आसान कैच
सिराज की शानदार लाइन-लेंथ ने एलिक अथानाजे को भी नहीं छोड़ा। बल्लेबाज ने एक शॉट खेला, जो सीधा केएल राहुल के हाथों में चला गया। इस तरह सिराज ने लंच से पहले तीन विकेट झटक कर भारत को बड़ी बढ़त दिलाई। दूसरे सेशन में सिराज ने वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज को भी आउट कर दिया। यह टेस्ट क्रिकेट में भारत में उनका दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जब उन्होंने एक पारी में 4 विकेट लिए। इससे पहले उन्होंने 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ भी इसी तरह का प्रदर्शन किया था।
2025 में सिराज बने भारत के टॉप विकेट टेकर
मोहम्मद सिराज 2025 में अब तक टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं। उन्होंने इस साल अब तक 31 विकेट चटकाए हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजरबानी ने लिए हैं। भारत में उनके बाद प्रसिद्ध कृष्णा का नाम है, जिनके खाते में 20 विकेट हैं।
इरफान पठान भी हुए मुरीद, तारीफों के बांधे पुल
सिराज के इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी जमकर तारीफ की। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “मोहम्मद सिराज की ग्रोथ देखकर खुशी होती है। वह कभी थके हुए नहीं दिखते, यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।” मोहम्मद सिराज का यह प्रदर्शन भारत के लिए न सिर्फ मैच में बढ़त दिलाने वाला साबित हुआ, बल्कि यह उनके करियर में भी एक और मील का पत्थर बन गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में भारत को इस तरह के प्रदर्शन की ही जरूरत है।
