बंदर और चूहे लगा रहे है सुरक्षा में सेंध…

Shankhdhar Shivi

बलिया संवाददाता- संजय कुमार तिवारी

यूपी के बलिया में कौन है जो तीसरी आंख पर रखता है नजर कौन है जो सुरक्षा में लगा रहा है सेंध। कौन है जो बचा रह है आरोपियो को पुलिस की जांच से। जी हां आप भी सुनेंगे तो चौक जाएंगे ।तीसरी नजर पर नजर रखने वाला कोई और नही बंदर और चूहे है । बताते है दरअसल मामला क्या है PWD के प्रांतीय खंड का वही प्रांगड़ है जहाँ 2004 में टेंडर को लेकर हुए विवाद के बाद चार – चार हत्याएं हुई थी आज एक बार फिर उसी कार्यालय के प्रांगण में दो ठेकेदारों के बीच टेंडर को लेकर जमकर मारपीट हुई जब इसकी cctv फुटेज निकालने की बात हुई तो PWD के SC कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर ने कहा चूहों ने तार काट दिया है इसलिए कैमरा काम नही कर रहा है

ठीकेदारों के बीच टेंडर को लेकर मारपीट…

तो वही कार्यालय में मौजूद एक्सईएन साहब ने कहा यह सीसीटीव के तार को बंदरो ने काट दिया है अभी बजट नही है आएगा तो बदल दिया जाएगा कल ठीकेदारों के बीच टेंडर को लेकर मारपीट हुई है मगर कुछ कैमरे में नही आया है। तो वही पीड़ित ठेकेदार ने कहा रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह के लोग थे जो टेंडर डालने से रोक रहे थे और अचानक उनपर चार लोग हमला कर दिए और कहने लगे 2004 वाली घटना कर देंगे तुम्हे गोली मार देंगे ।

19 साल पुरानी यादें एक बार फिर से ताजा…

PWD के प्रांतीय खंड के कार्यालय में टेंडर डालने को लेकर हुई विवाद में 19 साल पुरानी यादें एक बार फिर से ताजा हो गई है जहां दिन दहाड़े टेंडर को लेकर विवाद में चार -चार लाशे गिरा दी गई थी। उस घटना के बाद से प्रशासन कुछ सिख नही ले पाई है और कर्मचारी और अधिकारी गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे है कि सीसीटीव के तार को बंदर ने काट दिया है तो बाबू ने कहा चूहे काट दिए है।

शहर कोतवाली में तहरीर देने पहुंचे पीड़ित ठेकेदार ने कहा PWD के प्रांतीय खंड के कार्यालय में रसड़ा बसपा विधायक उमाशंकर सिंह के क्षेत्र में तुम टेंडर डालोगे कहकर उनपर चार लोगों ने हमला कर दिया और कहा टेंडर डालोगे तो 2004 वाली घटना कर देंगे।अब वह पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगा रहा है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version