Monsoon 2025: पूरे देश में दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून की वजह से बहुत से जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल रही है, जो कि कहीं न कहीं लोगों के चिंता का कारण भी बन रहा है। ऐसे में भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से आज भी कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई जा रही है, साथ ही आईएमडी की माने तो आज से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इसके अलावा बहुत से ऐसे इलाके भी हैं जहां पर मॉनसून आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, जिससे की जल्दी ही देश के और भी जगहों पर मॉनसून पहुचने की उम्मीद है।
Read more: Delhi Weather: दिल्ली में बदलेगा मौसम का मिजाज! बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट
इन जगहों पर हैं बारिश के अनुमान…
ओडिशा की बात करें तो यहां पर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में थोड़ा दबाव वाला इलाका है, जिससे की अगले 24 घंटों के दौरान बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से की एक डिप्रेशन में बदलने की आशंका है। 30 मई तक पूर्वोत्तर राज्यों और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी से अत्यिधिक भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 3-4 दिनों के दौरान पश्चिमी तट (केरल, कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्रत और गोवा) में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है.

राज्य के इन हिस्सो तक बढ़ा मॉनसून
दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून देश के कुछ हिस्से ऐसे हैं जो कि आगे की ओर बढ़ा है. महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में, कर्नाटक के शेष हिससों, तेलंगाना के अधिकांश अधिकांश हिस्सों , आंध्र प्रदेश के शेष हिस्सोंो, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों , पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के बचे हुए हिस्सों में आगे की ओर बढ़ गया है।
Read more: UP Weather Update: तीन दिन तक आसमान बरपाएगा कहर! यूपी के 61 जिलों में बिजली-तूफान का साया
कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, कर्नाटक में कुछ इलाकों पर भारी बारिश के आसार हैं. वहीं आज और कल तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है. साथ ही आज केरल, माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ स्थाीनों पर भारी बारिश के आसार जताए गए है। केरल और माहे के अलैवै आज तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में कुछ जगहों पर ज्यादा भारी बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही आज कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना हैं जिसके 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने के भी आसार हैं।
इन इलाकों में बारिश आज बारिश के आसार
- आज कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात राज्य, मराठवाडा में आंधी और बिजली के साथ कई इलाकों में हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है. दूसरी तरफ कुछ स्थाआनों पर भारी तो कहीं बहुत भारी बारिश के भी आसार है।आज असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है। वहीं आज नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अत्य धिक भारी बारिश के आसार है।
- आज पूर्वी मध्यं प्रदेश में 50-60 किमी प्रति घंटे की तेजी से हवा चलने के आसार है।
- विदर्भ, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और बिहार में आज और कल भारी बारिश हो सकती है.
- 30 मई तक राजस्थासन में, 29-31 मई के चलते जम्मू-कश्मीशर, 29 और 30 मई को पंजाब, 30 मई को हरियाणा और दिल्ली में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है, जिसके 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने का भी अनुमान है.
- 28 मई से 1 जून के बीच उत्तराखंड में कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार है।
- 30 मई तक राजस्था न में अलग-अलग जगह पर धूल भरी आंधी चलने के आसार है।
पिछले 24 घंटों में मौसम का हाल
भारी बारिश के आसार
• पश्चिमी मध्य प्रदेश
• मध्यि महाराष्ट्र
• मराठवाड़ा
• विदर्भ
• तटीय आंध्र प्रदेश और यनम
• तेलंगाना
• तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल
• तटीय कर्नाटक
• दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक
• केरल और माहे
भारी बारिश
• ओडिशा
• पूर्वी उत्तर प्रदेश
• उत्तराखंड
• कोंकण और गोवा
• छत्तीसगढ़
गरज और बिजली के साथ तेज हवा
(70 से 90 किमी प्रति घंटा)
• जम्मू
गरज और बिजली के साथ तेज हवा
(40 से 70 किमी प्रति घंटा)
• मध्यस प्रदेश
• विदर्भ
• हिमाचल प्रदेश
• छत्तीसगढ़
• हिमाचल प्रदेश
• पूर्वी उत्तर प्रदेश
• अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
• गंगीय पश्चिम बंगाल
• बिहार
• झारखंड
• कोंकण और गोवा
• मध्यण महाराष्ट्र
• मराठवाड़ा
• सौराष्ट्रग और कच्छह
• दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत
Read more: Delhi Weather Today:दिल्ली में दो दिन उमस से होगी परेशानी, फिर आएगी राहत की बारिश.. अलर्ट जारी