Monsoon 2025: दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून इन दिनों तेजी से आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है, ऐसे में शनिवार के दिन केरल में दस्तक देने के बाद मॉनसून ने महाराष्ट्र में एंट्री की हैं। पिछले 35 सालों में पहली बार ऐसा हुआ जब महाराष्ट्र में मॉनसून ने इतनी जल्दी दस्तक दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मॉनसून में बढोतरी के हालात बहुत ही अनुकूल हैं. आईएमडी का कहना है कि रविवार के मॉनसून अरब सागर के कुछ और हिस्सों, कर्नाटक, पूरे गोवा, महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तरी बंगाल की खाड़ी और मिजोरम के कुछ हिस्सों, मणिपुर और नगालैंड के कुछ हिस्सों तक पहुंच गए थे।
1990 में इस दिन आया था मानसून….
आईएमडी की वैज्ञानिक सुषमा नायर के अनुसार साल 1990 में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 20 मई को महाराष्ट्र में अपने कदम रखे थे। आईएमडी का कहना है कि, ‘‘मानसून के मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, मुंबई सहित महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों, बेंगलुरु सहित कर्नाटक, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों, तमिलनाडु के शेष हिस्सों, पश्चिम-मध्य और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों तथा अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.”
बताते चले कि, महाराष्ट्र में तटीय कोंकण इलाको में साथ ही मुंबई में पिछले दो दिनों से मानसून-पूर्व भारी बारिश देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ पुणे के बारामती और इंदापुर तहसीलों में रविवार को भारी बारिश हुई, जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात भी पैदा हो गई हैं।

केरल में भारी बारिश की आशंका…
आईएमडी ने अनुमान जताया है कि आज केरल के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश, आंधी, बिजली और 40-50 किमी प्रतिह घंटे की हवाओं के साथ कुछ जगहों पर भारी से अत्य्धिक बारिश होने की आशंका है।
महाराष्ट्र में बदला मौसम का मिज़ाज
कोंकण, गोवा, मध्यम महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में गरज, बिजली और 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ आज और छिटपुट से हल्कीम या मध्य म बारिश होने की संभावना है. ऐसे में आज से 28 मई तक गुजरात में 50-60 किमी प्रति घंटे की तेजी से हवाएं चलने के आसार हैं। साथ ही मराठवाड़ा और गुजरात क्षेत्र में आज और कल छिटपुट बारिश के आसार हैं. वहीं आज से 30 मई तक कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र में छिटपुट बहुत बारिश हो सकती है।

पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की आशंका
पूर्वोत्तर भारत में आज और 29-31 मई के मध्यम अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं आज से 31 मई तक असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के साथ ही 28 और 29 मई को नागालैंड और मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तो 30 और 31 मई को असम और मेघालय में अलग-अलग स्थाबनों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है।
उत्तर-पश्चिमी भारत मौसम के हालात
उत्तराखंड में आज से 31 मई तक आंधी, बिजली और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की तेजी से तेज हवाओं के साथ छिटपुट से लेकर व्याशपक हल्की या मध्यमम बारिश होने की संभावना है. 27 और 28 मई को हिमाचल प्रदेश में आंधी-तूफान के साथ 50 से 60 किमी प्रति घंटे की हवाएं चलने के आसार हैं। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने शनिवार को केरल में अपने कदम रखें हैं, साल 2009 की बात करें तो, उसके बाद से ऐसा पहली बार हुआ है जब मानसून इतनी जल्दी केरल पहुंचा है.

