Heavy Rain Warning:दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में मानसून ने अब जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में 13 जुलाई से 17 जुलाई तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। खास तौर पर दिल्ली में इस सप्ताह गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन की आशंका बनी हुई है।
Read more :Haryana Weather: हरियाणा में मौसम का तांडव, छत गिरने से महिला की दर्दनाक मौत
दिल्ली में आज हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, 13 जुलाई को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। हालांकि जुलाई के अब तक के आंकड़ों की बात करें तो केवल 57 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य से काफी कम है। इससे पहले दिल्लीवासियों को उमस भरे मौसम का सामना करना पड़ा है।
एनसीआर और उत्तर भारत के अन्य इलाकों में बढ़ेगी बारिश
दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे एनसीआर के शहरों में भी बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान में भी मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और इन क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ बारिश होती रहेगी।
राजस्थान में कुछ जगहों पर कम
राजस्थान में मानसून का असर बना हुआ है। हालांकि हनुमानगढ़ और जैसलमेर जिलों में बारिश की मात्रा अपेक्षाकृत कम रही है, लेकिन राज्य के अन्य हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश जारी है। इससे किसानों को राहत मिली है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
पर्यटक भी ले रहे हैं बारिश का आनंद
बारिश के इस मौसम में पर्यटक भी इसका भरपूर आनंद ले रहे हैं। आगरा में ताजमहल घूमने आए पर्यटक छाते लेकर बारिश का मजा लेते दिखे। इस मौसम ने ना सिर्फ गर्मी से राहत दिलाई है बल्कि पर्यटन स्थलों की खूबसूरती को भी निखार दिया है।
Read more :Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए आपके शहर का हाल…
पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए भी चेतावनी जारी की है। 13, 14 और 15 जुलाई को इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना है, जिससे भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं। प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।