Monsoon in UP 2025: उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून में अब काफी तेजी देखने को मिल रही है. बता दें कि मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी है कि 48 घंटों के अंगर ही ये पूरे देश में दस्तक दे सकता है। इसी के चलते मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह की बात सामने आई है, इनका कहना है कि मौसमी परिस्थितियां तेजी से अनुकूल हो रही हैं और प्रदेश के शेष हिस्सों में मॉनसून की दस्तक को संभालना बहुत मुश्किल हो सकता है। 23 जून को प्रदेश में बारिश की क्रम में 23 जून को पश्चिमी यूपी में अनेक स्थान पर और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं। इसी के चलते कई जिलों में भीषण बारिश होने का अलर्ट भी जारी कर दिया है।
23 जून इन जगहों पर बारिश के आसार…
आज 23 जून, सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम बिगड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका है। खासकर बलिया, देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बरेली, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत और इनके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर और कुशीनगर सहित कुछ अन्य जिलों में आकाशीय बिजली के साथ बादल गरजने की चेतावनी जारी की गई है।
अन्य शहरों का भी जानें हाल…
इसके अलावा सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अमेठी, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के जगहों पर भी में बादल गरजने व बिजली चमकने के आसार जताए गएं हैं।
Read more: Punjab Weather: पंजाब में मानसून की दस्तक, कई जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी
तापमान में कोई बदलाव नहीं…
वहीं दूसरी तरफ, प्रदेश के तापमान की अगर बात करें तो अगले 5 दिनों के चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने ने आसार नहीं हैं। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 18 जून मॉनसून ने सामान्य तिथि के अनुसार सोनभद्र से प्रदेश में प्रवेश किया था। जिसके बाद 20 जून तक प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में मॉनसून सक्रिय हो चुका था, केवल उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र इससे अछूते रहे। बीते 48 घंटों के दौरान मॉनसून की स्थिति स्थिर बनी रही, लेकिन अब मौसम में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है और मॉनसून एक बार फिर सक्रिय होता दिख रहा है।
अन्य राज्यों का भी जानें हाल?
मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह का कहना है कि- “प्रदेश के ऊपर निम्नदाब क्षेत्र सक्रिय हो चुका है” इसके अलावा पाकिस्तान से बांग्लादेश तक फैली पूर्व-पश्चिम दिशा की मौसमी द्रोणिका और निचले क्षोभमंडल में प्रदेश से गुजर रही एक अन्य द्रोणिका के कारण उत्तर प्रदेश सहित पूरे क्षेत्र में बारिश की तीव्रता बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने अगले 3 से 4 दिनों के लिए प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। आम जनता को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
Read more: UP Weather Update: लखनऊ-वाराणसी समेत 35 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी किया चेतावनी
इस समय मॉनसून की उत्तरी सीमा जयपुर, आगरा, रामपुर, देहरादून, शिमला, पठानकोट और जम्मू होते हुए लगभग 34° उत्तर अक्षांश तक पहुंच चुकी है। यह दर्शाता है कि मॉनसून तेजी से देश के उत्तरी हिस्सों की ओर बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई हिस्सों में व्यापक वर्षा हो सकती है।