Monsoon Session 2025:21 जुलाई 2025 से संसद का मानसून सत्र शुरू हो गया है, जो अगले 32 दिनों तक यानी 21 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान कुल 21 बैठकें आयोजित होंगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए 14 और 15 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी। इस सत्र में केंद्र सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जाने हैं, वहीं विपक्ष भी कई संवेदनशील मुद्दों को सदन में उठाने की तैयारी में है।
सत्र की शुरुआत से पहले पीएम मोदी का बयान: ‘विजय उत्सव का सत्र’

ऐसे मेम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्र शुरू होने से पहले मीडिया को संबोधित किया और इसे “विजय उत्सव का सत्र” बताया। इस दौरान उन्होंने कहा, “मानसून नवप्रवर्तन और नव सृजन का प्रतीक है। देश में अभी मानसून की स्थिति बेहतर है, जिससे कृषि क्षेत्र को लाभ मिल रहा है। इसका सकारात्मक असर ग्रामीण अर्थव्यवस्था और हर परिवार पर पड़ेगा।”उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने दुनिया को अपनी सैन्य ताकत दिखाई है। उन्होंने भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा, “हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया है, जिससे देश का गौरव और आत्मविश्वास बढ़ा है।”
सरकार देगी ट्रंप और ऑपरेशन सिंदूर पर जवाब: किरेन रिजिजू
वहीं संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि सरकार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में किए गए दावों और ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में विस्तार से जवाब देगी। यह विषय राजनीतिक और रणनीतिक दोनों दृष्टिकोणों से बेहद अहम माना जा रहा है।
Read more : Gaza Israeli Attack: गाजा में खाने के लिए लगी भीड़ पर इजरायली सेना की गोलीबारी, 67 की मौत
मानसून सत्र के मुख्य एजेंडे

इस बार का सत्र ऐसे समय में हो रहा है जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला और 7 मई को भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया। विपक्ष इन मुद्दों के साथ-साथ बिहार में मतदाता सूची में गड़बड़ी और वक्फ बिल को भी सत्र में उठाने की योजना बना रहा है।
Read more : Amarnath Yatra 2025: अमरनाथ यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, हर ओर गूंजे बम-बम भोले के जयकारे
प्रस्तावित विधेयक जो चर्चा में रहेंगे
- मानसून सत्र में जिन प्रमुख विधेयकों को लाने की तैयारी है, वे इस प्रकार हैं:
- मणिपुर माल और सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2025
- जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक 2025
- भारतीय प्रबंधन संस्थान (संशोधन) विधेयक 2025
- कराधान कानून (संशोधन) विधेयक 2025
- विरासत स्थल और भू-अवशेष (संरक्षण और रखरखाव) विधेयक 2025
- खान और खनिज (विकास और विनियमन) संशोधन विधेयक 2025
- राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक 2025
- राष्ट्रीय डोपिंग रोधी (संशोधन) विधेयक 2025
जेपी नड्डा सहित कई वरिष्ठ नेता संसद पहुंचे
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी सत्र शुरू होने से पहले संसद पहुंचे। संसद परिसर में चहल-पहल तेज हो गई है और सभी दल अपने-अपने मुद्दों पर रणनीति बनाने में जुटे हैं।