Monsoon Session: संसद के मॉनसून सत्र की आज से शुरुआत हुई है। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सभी दलों से खास अपील की है।उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा-‘18वीं लोक सभा का पाँचवां सत्र (मॉनसून सत्र) आज से प्रारंभ हो रहा है।लोकतंत्र के इस पवित्र मंदिर में जनाकांक्षाओं की अभिव्यक्ति और राष्ट्रीय हितों के संरक्षण हेतु हम सभी प्रतिनिधियों की सामूहिक भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मॉनसून सत्र में लोकसभा अध्यक्ष की सांसदों से अपील
ओम बिरला ने आगे लिखा कि,मॉनसून सत्र से पूर्व मेरा सभी दलों के नेताओं एवं माननीय सदस्यों से आग्रह है कि….वे सदन के सुचारु संचालन,रचनात्मक विमर्श और स्वस्थ लोकतांत्रिक संवाद में अपना सहयोग दें,ताकि हम समावेशी विकास, सामाजिक न्याय और आर्थिक प्रगति के लिए ठोस कदम उठा सकें।लोकसभा अध्यक्ष ने कहा,लोकतंत्र की गरिमा,संसद की प्रतिष्ठा और जनहित की प्राथमिकता जैसे मूल्यों को समर्पित यह मानसून सत्र सार्थक और सफल होगा और हम सब मिलकर लोकतांत्रिक चेतना,विविधता में एकता और संवैधानिक मूल्यों को और अधिक सशक्त करने की दिशा में सार्थक योगदान देंगे’।
सत्र के पहले दिन ही दिखा विपक्ष का हंगामा
संसद का मॉनसून सत्र इस बार एक माह तक चलेगा 21 अगस्त तक चलने वाले मॉनसून सत्र में 32 दिन में कुल 21 बैठकें होंगी।मॉनसून सत्र के दौरान सरकार की ओर से कई अहम विधेयक पेश किए जाएंगे।वहीं सत्र की शुरुआत में पहले दिन ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हंगामा दिखाई दिया जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष की ओर से संसद की कार्रवाई स्थगित कर दी गई।विपक्ष ने कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने के लिए अपनी रणनीति बनाई है वहीं सत्ता पक्ष की ओर से विपक्ष की रणनीति को कमजोर करने की तैयारी की गई है।सरकार की ओर से इस सत्र के दौरान उठाए जाने वाले विधायी और अन्य कार्यों के लिए अस्थायी रूप से 17 मदों की पहचान की गई है।
सत्र में 15 से ज्यादा बिल पेश किए जाने की संभावना
संसद के मॉनसून सत्र में सरकार की ओर से 15 से ज्यादा बिल पेश किए जाने की संभावना है जिनमें कुछ नए बिल लाने और पेंडिंग बिलों को पास करने की भी कोशिश करने की बात कही जा रही है।इन विधेयकों में सबसे अहम इनकम टैक्स बिल रहेगा इसके साथ ही मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को बढ़ाये जाने के प्रस्ताव को भी सत्र में मंजूरी दी जाएगी।वहीं विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की पूरी तैयारी है।पहलगाम आतंकी हमला,ऑपरेशन सिंदूर,अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता वाले कथित बयानों और बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन जैसे तमाम मुद्दे हैं जिन पर विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है।