Moradabad Gangrape Case: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से रुह कंपा देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक 14 साल की नाबालिग दलित लड़की के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गई. पहले 4 युवकों ने लड़की का अपहरण किया फिर पूरे दो महीनों तक कमरे में बंद करके उसके साथ गैंगरेप किया. सिर्फ दरिंदे यहीं तक सीमित नहीं रहे उन्होंने लड़की के हाथ पर बने ॐ के चिह्न को मिटाने के लिए उस पर तेजाब डाला.
आरोपी जबरन बीफ खिलाते थे

बताते चले कि, दरिंदों ने नाबालिग लड़की के साथ बर्बरता की हदें पार करने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ी. हैवानों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. पीड़ित लड़की जब भी कुछ खाने के लिए मांगती थी तो उसे आरोपी जबरन बीफ खिलाते थे. पीड़िता को आरोपी धमकाते भी थे…कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को भी कोई जानकारी दी तो उसे जान से मार देंगे.
लगभग 2 महीनों तक की हैवानियत
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता के साथ यह हैवानियत लगभग दो महीने तक जारी रही. भगतपुर थाने में पीड़िता की चाची ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की, जिनमें 137(2), 70(1), 123, 127(4), 299, 351(3), 124(1), पॉक्सो एक्ट की धाराएं 5 और 6 तथा एससी/एसटी एक्ट शामिल हैं. पुलिस ने मुख्य आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
पीड़िता की चाची ने दर्ज कराई शिकायत

पीड़िता की चाची ने भगतपुर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि उसकी जेठानी की 14 साल की बेटी कपड़े सिलवाने के लिए बाजार जा रही थी. रास्ते में गांव के चार युवकों, सलमान, जुबैर, राशिद और आरिफ ने उसे जबरन अपनी कार में खींच लिया. फिर उन्होंने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश कर दिया. जैसे ही लड़की को होश आया तो वह एक किसी कमरे में बंद थी उसके शरीर पर कोई वस्त्र नहीं था. उसी कमरे में दो महीने तक आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
पीड़िता ने सुनाई आपबीति
इसी कड़ी में आगे, पीड़िता की चाची ने बताया कि लड़की के लापता होने के बाद उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. 3 जनवरी को हमने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इसके बाद 2 मार्च को लड़की किसी तरह घर पहुंची और उसकी हालत बहुत खराब थी. उन्होंने आगे बताया कि घर पहुंचने के बाद लड़की ने बताया कि आरोपियों ने उसके साथ दो महीने तक बर्बरता की. जब भी उसे होश आता और वह खाना मांगती, तो आरोपी उसे बीफ देते थे। जब पीड़िता ने मना किया, तो उन्हें जबरन मीट खिलाया जाता था.
Read More: राम मंदिर पर आतंकी साजिश बेनकाब, Ayodhya से Delhi तक ATS की ताबड़तोड़ छापेमारी में 3 संदिग्ध अरेस्ट