BSNL: केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में आज बीएसएनएल और चार प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनियों:एरिक्सन,क्वालकॉम,सिस्को और नोकिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए।ये समझौते “डिजिटल कौशल पहल” के लिए हैं और इन्हें जबलपुर स्थित भारत रत्न भीम राव अंबेडकर दूरसंचार प्रशिक्षण संस्थान में औपचारिक रूप दिया जाएगा।इस नए केंद्र का उद्देश्य दूरसंचार क्षेत्र में वैश्विक स्तर का कौशल विकास केंद्र बनना है।
Read More: Supreme Court: आवारा कुत्तों के आतंक से Delhi NCR होगा मुक्त? SC ने जारी किया पकड़ने का आदेश
BSNL का 4 प्रमुख कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन

BSNL के साथ अन्य चार कंपनियों एरिक्सन,क्वालकॉम,सिस्को और नोकिया के बीच हुए यह समझौते ज्ञापन 5 जी तकनीक और साइबर सुरक्षा जैसे विषयों पर पाठ्यक्रमों के उद्घाटन बैचों के साथ शुरू होंगे,जिसमें उद्योग भागीदार इन उन्नत क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।इस सहयोग का उद्देश्य विशेष रूप से पूर्वोत्तर क्षेत्र में भारत के डिजिटल कौशल प्रयासों को बढ़ावा देना है।
केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी
केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि,युवा सशक्तिकरण और कौशल विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बीएसएनएल ने युवाओं को 5G,AI/ML,नेटवर्किंग आदि में प्रशिक्षित करने के लिए एरिक्सन,क्वालकॉम,सिस्को और नोकिया के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए हैं,ताकि उन्हें भारत के डिजिटल परिवर्तन और आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाने के लिए सशक्त बनाया जा सके।
बाबा साहेब अंबेडकर दूरसंचार प्रशिक्षण संस्थान से होगी शुरुआत
BSNL इंडिया द्वारा एरिक्सन, क्वालकॉम, CISCO इंडिया और नोकिया इंडिया के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “यह जबलपुर, मध्य प्रदेश और पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि हमारे कार्यबल को इन विश्वस्तरीय कंपनियों से प्रशिक्षण प्राप्त हो रहा है।इसकी शुरुआत डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर दूरसंचार प्रशिक्षण संस्थान,जबलपुर से हो रही है।
Read More: Operation Sindoor के बीच सेना प्रमुख की चेतावनी, “अगली जंग होगी अदृश्य और घातक”

