MP Weather:मई में गर्मी की जगह ठंडी हवाएं और बारिश, 25 से ज्यादा जिलों में बदला मौसम

मौसम विभाग ने 7 मई 2025 के लिए प्रदेशभर में कई जिलों में मौसम अलर्ट जारी किया है।इस बदले हुए मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन साथ ही कई जगहों पर नुकसान की आशंका भी बनी हुई है।

Shilpi Jaiswal
MP Weather
MP Weather

MP Weather:मई का महीना जहां आमतौर पर भीषण गर्मी के लिए जाना जाता है, वहीं इस बार मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश, तेज़ आंधी और ओलों का सिलसिला जारी है और आने वाले चार दिनों तक यह स्थिति बनी रह सकती है। मौसम विभाग ने 7 मई 2025 के लिए प्रदेशभर में कई जिलों में मौसम अलर्ट जारी किया है।

Read More:Lucknow Weather:यूपी में गरज-चमक के साथ तेज हवाओं और बारिश की संभावना, जिलों येलो अलर्ट जारी

इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का खतरा

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार यानी 7 मई को इंदौर में बारिश हो सकती है, जबकि भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में तेज़ आंधी चलने की संभावना है। इसके अलावा अलीराजपुर, धार और झाबुआ जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इन क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

हवा की रफ्तार रहेगी तेज

शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जैसे जिलों में हवा की रफ्तार 50 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक रह सकती है। इन क्षेत्रों में धूलभरी आंधी के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।

Read More:Today Weather: दिल्ली से बिहार-बंगाल तक आंधी-बारिश का कहर.. इन राज्यों में गिरेंगे ओले,अलर्ट जारी

इन जिलों में भी हो सकती है आंधी और बारिश

श्योपुर, मुरैना, रतलाम, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, देवास, नरसिंहपुर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर और डिंडौरी में भी तेज़ आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है।

10 मई तक रहेगा मौसम का यह दौ

मौसम विभाग ने बताया है कि 10 मई तक मध्यप्रदेश में बारिश, तेज़ हवा और ओलावृष्टि का सिस्टम एक्टिव रहेगा। इसके बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव आएगा और प्रदेश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो सकता है।

Read More:Nautapa 2025: सूखे की आहट! जब नौतपा नहीं दिखाता अपना असर, जाने इसका रहस्य…

गर्मी से राहत, लेकिन अलर्ट ज़रूर

इस बदले हुए मौसम ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन साथ ही कई जगहों पर नुकसान की आशंका भी बनी हुई है। किसानों को फसल बचाने के लिए सतर्क रहने की सलाह दी गई है, वहीं आमजन से भी अपील की गई है कि मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version