MPPSC Result 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा PCS-2024-25 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 110 पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी। आयोग ने फिलहाल 87 प्रतिशत पदों का रिजल्ट जारी किया है, जबकि बचे हुए 13 प्रतिशत परिणाम को होल्ड पर रखा गया है, जिसे आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा। इस परीक्षा में लगभग 3000 से ज्यादा उम्मीदवारों ने मुख्य परीक्षा दी थी, जो 21 से 26 अक्टूबर 2024 के बीच आयोजित हुई थी। हजारों अभ्यर्थियों के लिए यह रिजल्ट बेहद खास साबित हुआ है।
टॉपर बने देवांशु शिवहरे

MPPCS 2024-25 में इस बार पहला स्थान श्योपुर जिले के देवांशु शिवहरे ने हासिल किया। वे वर्तमान में गुना जिले में वाणिज्यिक कर निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। देवांशु ने 2022 में भी MPPSC परीक्षा पास की थी, लेकिन उनका सपना डिप्टी कलेक्टर बनने का था। नौकरी के साथ तैयारी करना आसान नहीं होता, लेकिन उन्होंने इसे संभव किया। उन्होंने IET से बीटेक करने के बाद इंदौर में रहकर तैयारी शुरू की और अंततः 953 अंक लाकर प्रदेश के नंबर-1 टॉपर बने।
Read more: UP Weather: उत्तर प्रदेश में फिर मानसून सक्रिय, इन जिलों में जमकर बारिश…
दूसरे और तीसरे स्थान पर कौन?

इस परीक्षा में दूसरे नंबर पर ऋषभ अवस्थी रहे। वे देवरी तहसील से आते हैं और इंदौर के GACC कॉलेज से BA और MA की पढ़ाई कर चुके हैं। उन्होंने 945.50 अंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर बनने का सपना पूरा किया। तीसरे स्थान पर अंकित रहे, जिन्होंने 942 अंक हासिल किए और अपनी मेहनत से प्रदेशभर में पहचान बनाई। चौथे नंबर पर शुभम रहे, जिन्होंने 913 अंक लेकर टॉप 5 में जगह बनाई और अपनी सफलता का परचम लहराया।
महिला उम्मीदवारों का शानदार प्रदर्शन
इस बार के रिजल्ट में महिला अभ्यर्थियों का प्रदर्शन भी उल्लेखनीय रहा। महिला वर्ग में सबसे आगे हर्षिता दवे रहीं, जिन्हें पांचवां स्थान मिला। उन्होंने 893.75 अंक प्राप्त किए और यह उनकी दूसरी कोशिश थी, जिसमें वे सफल रहीं। उनके बाद रूचि जाट ने 891 अंक प्राप्त कर छठा स्थान हासिल किया और महिला वर्ग में दूसरी टॉपर बनीं। वहीं, नम्रता जैन ने 890 अंक लेकर सातवां स्थान प्राप्त किया और महिला वर्ग में तीसरी टॉपर बनीं।
रिजल्ट कैसे देखें?
उम्मीदवार अपना परिणाम देखने के लिए MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जा सकते हैं। वहां फाइनल मेरिट लिस्ट की PDF उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड किया जा सकता है। उम्मीदवार अपने नाम और रोल नंबर से आसानी से रिजल्ट खोज सकते हैं।

