MS Dhoni Return: 689 दिन बाद कप्तानी करेंगे माही! KKR के खिलाफ चेन्नई फिर रचेगी इतिहास?

Aanchal Singh
MS Dhoni
MS Dhoni

MS Dhoni Return: आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला आज यानी 11 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में होगा। जहां एक ओर घरेलू मैदान पर खेलने वाली चेन्नई सुपर किंग्स अपने खराब फॉर्म से जूझ रही है, वहीं कोलकाता की टीम भी जीत की लय पाने की कोशिश में है।

Read More: RCB vs DC live score:दिल्ली की दमदार वापसी.. बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया,स्टब्स के साथ 111 रन की साझेदारी

लगातार चार हार झेल चुकी चेन्नई

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो टीम इस सीजन में अब तक 5 में से सिर्फ 1 मुकाबला जीत पाई है और लगातार चार मैच हार चुकी है। दूसरी ओर, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक 5 में से 2 मुकाबले जीते हैं और फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। चेन्नई की टीम 9वें पायदान पर बनी हुई है, ऐसे में यह मुकाबला उनके लिए बहुत अहम साबित हो सकता है।

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में चेन्नई का पलड़ा भारी

आईपीएल इतिहास में चेन्नई और कोलकाता अब तक 30 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें से 19 बार चेन्नई ने जीत दर्ज की है। वहीं, कोलकाता को 10 मुकाबलों में सफलता मिली है और एक मैच बेनतीजा रहा है। इस आंकड़े से साफ है कि चेन्नई का मनोबल कोलकाता के खिलाफ मजबूत रहा है, लेकिन मौजूदा फॉर्म के लिहाज से हालात कुछ और ही कह रहे हैं।

689 दिन बाद धोनी की कप्तानी में उतरेगी CSK

इस मैच की खास बात यह है कि लगभग 689 दिन बाद महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी करते नजर आएंगे। पिछली बार उन्होंने साल 2023 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालीफायर 1 में टीम की कमान संभाली थी। फैंस को उम्मीद है कि माही की वापसी से टीम का प्रदर्शन सुधरेगा और मैदान पर फिर से जोश देखने को मिलेगा।

संभावित प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित टीम में क्विंटन डी कॉक, सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, आंद्रे सिद्दार्थ जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित इलेवन में एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, सैम कुरेन, नाथन एलिस, मथीशा पथिराना, राहुल त्रिपाठी, रचिन रवींद्र, दीपक हुडा जैसे नाम शामिल हो सकते हैं। ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हैं।

Read More: Ruturaj Gaikwad IPL 2025 से बाहर, MS Dhoni संभालेंगे CSK की कमान

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version