Mudra Yojana के 10 साल पूरे, अब तक बांटे गए 32 लाख करोड़ रूपये के लोन

Yuraj Singh
PM Modi Meets Mudra Yojana Beneficiaries
PM Modi Meets Mudra Yojana Beneficiaries

PM Mudra Yojana: भारत में उद्यमिता क्रांति को बढ़ावा देने वाली प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के आज 8 अप्रैल को 10 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अपने आवास पर मुद्रा योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। देश के अलग-अलग राज्यों से आए लोगों ने पीएम मोदी से अपने अनुभव साझा किए। वहीं, पीएम मोदी ने भी सभी लाभार्थियों को बधाई दी।

“मुद्रा योजना ने कई सपनों को हकीकत में बदला”

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “आज, जब हम मुद्रा योजना के 10 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे हैं, मैं उन सभी लोगों को बधाई देना चाहता हूँ, जिनकी ज़िंदगी इस योजना की बदौलत बदल गई है। इस दशक में, मुद्रा योजना ने कई सपनों को हकीकत में बदला है, उन लोगों को वित्तीय सहायता देकर सशक्त बनाया है, जिन्हें पहले अनदेखा किया गया था। यह दर्शाता है कि भारत के लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।”

मुद्रा योजना से महिलाएं बन रहीं सशक्त

केंद्र सरकार की इस स्कीम ने महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत अब तक करीब 52 करोड़ ऋण खाते खोले गए हैं और कुल 32 लाख करोड़ रुपए का लोन दिया गया । इस योजना में 68 प्रतिशत लाभार्थी महिलाएं हैं, और 50 प्रतिशत लाभार्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं।

SBI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में PMMY महिला उद्यमियों की संख्या 4.2 करोड़ है, जो कि सबसे अधिक है। इसके बाद 4.0 करोड़ महिला उद्यमियों के साथ तमिलनाडु, 3.7 करोड़ महिला उद्यमियों के साथ पश्चिम बंगाल का स्थान आता है। महाराष्ट्र में कुल महिला खाताधारकों की 79 प्रतिशत सबसे बड़ी हिस्सेदारी है, उसके बाद झारखंड में 75 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 73 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ें: Gold-Silver Price Update:सोने-चांदी के बदलते भावों से बाजार में हो रहा भारी बदलाव, जाने क्या होगा आगे का रुख?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version