Mukul Dev Death: फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम, बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव ने दुनिया को कहा अलविदा

Aanchal Singh
Mukul Dev Death
Mukul Dev Death

Mukul Dev Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक चर्चित अभिनेता मुकुल देव ने 23 मई की रात अंतिम सांस ली। सलमान खान और अजय देवगन जैसी हस्तियों के साथ काम कर चुके मुकुल ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर..राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में अपनी प्रतिभा का परिचय दे चुके थे।

Read More: RCB vs SRH IPL 2025: 231 रन का पीछा, धमाकेदार शुरुआत… फिर ऐसा क्या हुआ कि ताश की तरह बिखर गई आरसीबी की टीम?

मुकुल देव ने फिल्मों में निभाए कई यादगार किरदार

बताते चले कि, मुकुल देव अपनी कॉमेडी से लेकर इंटेंस किरदारों तक सभी रूपों में दर्शकों को प्रभावित कर चुके थे। उनकी एक्टिंग को फिल्मी दुनिया में खूब सराहा जाता था। हालांकि पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत गंभीर थी, जिस वजह से वह ICU में थे।

मुकुल देव की दोस्त और फिल्म निर्देशक रोशन गैरी ने उनके अस्पताल में भर्ती होने और ICU में शिफ्ट किए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की रात उनका निधन हो गया। इस दुखद खबर ने फिल्मी जगत को गहरा झटका दिया है।

इंडस्ट्री के कई सितारों ने जताया दुख

मुकुल देव के निधन की खबर मिलते ही बॉलीवुड के कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा की हैं। अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक्टर के साथ पुरानी यादें साझा करते हुए इस हादसे पर दुख जताया।

करीबी दोस्त और को-स्टार भी सदमे में

एक्टर के को-स्टार हंसल मेहता और गुनीत मोंगा भी मुकुल देव के निधन से गहरे सदमे में हैं। इलाज के दौरान मुकुल दिल्ली में थे, और मौत की खबर सुनते ही उनके करीबी दोस्त और परिवार उनके घर पहुंच गए।

मुकुल देव के करियर की शुरुआत 1996 में हुई

मुकुल देव ने अपना करियर 1996 में टीवी सीरियल ‘मुमकिन’ से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्मों में काम किया और अपनी अलग पहचान बनाई। उनकी बहुमुखी प्रतिभा और अभिनय की गहराई को दर्शक हमेशा याद रखेंगे। फिल्म इंडस्ट्री ने एक बेहतरीन कलाकार को खो दिया है। मुकुल देव का निधन न सिर्फ उनके परिवार और दोस्तों के लिए बल्कि पूरे फिल्म जगत के लिए एक बड़ा नुकसान है। उनकी यादें और अभिनय हमेशा दर्शकों के दिलों में जिन्दा रहेंगे।

Read More: Angelo Mathews Retirement:एंजेलो मैथ्यूज ने 17 साल के टेस्ट करियर को कहा अलविदा.. बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे आखिरी मैच

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version