Multibagger Stocks: शेयर बाजार को अक्सर जोखिम से भरपूर माना जाता है, पर अगर सही स्टॉक्स में समझदारी से निवेश किया जाए तो यह आपको लखपति से करोड़पति बनने की भी उम्मीद बन जाती है, अगर आप सही समय पर सही शेयर का चयन कर लेते हैं तो ये आपकी किस्मत को पूरी तरीके से बदलकर रख देगा। बता दें कि इस वर्ष कुछ ऐसे स्टॉक्स रहे हैं, जिन्होंने लगभग 400% तक का जबरदस्त रिटर्न दिया और निवेशकों को शानदार मुनाफा दिलाया। इनमें से कई कंपनियों का मार्केट कैप 2500-2600 करोड़ रुपये से अधिक है, जो इन्हें मजबूत और भरोसेमंद विकल्प बनाता है।
Read more: Kalyan Jewellers Share Price: सोना बरसाएगा ये शेयर! ज्वेलरी कंपनी दे सकती है दमदार रिटर्न
एनएसीएल इंडस्ट्रीज
एनएसीएल एग्रो-कैमिकल सेक्टर की कंपनी है, इस कंपनी के शेयर की बात करें तो वर्ष 2025 में तकरीबन दौ सौ फीसदी का धमाकेदार रिटर्न देखने को मिला है. इसके साथ ही एनएसीएल ने न सिर्फ केमिकल उद्योग में आई तेजी का मुनाफा पाया है, बल्कि 67 रुपये से शुरुआत होने वाली शेयर का भाव 52 वीक के हाई पर पहुंचकर 220 रुपये तक कर दिया है।
कोठियारी इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन
साल 2025 में कंपनियों के स्टॉक्स ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न में कोठियारी इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन भी शामिल है. बता दें कि बहुत से निवेशकों को इसमें मिले रिटर्न ने हैरान कर दिया.
केमलिन फाइन साइंसेज
बताते चलें कि, केमलिन फाइन साइंसेज ने पिछले छह महीने के चलते तकरीबन एक सौ चौवालीस फीसदी का जबरदस्त रिटर्न देकर निवेशकों को फायदा पहुचाया है। बता दें कि ये कंपनी एंटीऑक्सीडेंट्स और फूड प्रिजर्वेटिव्स बनाती है।
Read more: IRFC Share Price: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से मिलेगा फायदा? IRFC पर निवेशकों की नजर
एलिटकोन इंटरनेशनल
एलिटकोन इंटरेनशनल ने इस बार निवेशकों को 400 फीसदी से अधिक का रिटर्न दे दिया है. बता दें कि इसमें आयी तेजी ने निवेशकों को भी चौका दिया है. जनवरी के महीने में 102 रुपये की शुरुआत अब 500 रुपये से ज्यादा पहुंच गई है। बता दें कि, अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी में 2 लाख रुपये लगाया होता तो आज ये 10 लाख रुपये हो चुका होता.