Mumbai Air Pollution: राजधानी दिसल्ली की तरह अब मुंबई भी वायु प्रदूषण की मार झेल रहा है। शहर में हवा इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों का दम घुटने लगा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) कई इलाकों में ‘खराब’ से ‘गंभीर’ स्तर तक पहुंच चुका है। अब स्थिति को देखते हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने शहर में ग्रैप-4 (GRAP-4) लागू कर दिया है।
आदत से मजबूर Pakistan! लाहौर में AQI 1000 के पार,प्रदूषण का स्तर बढ़ने का ठीकरा भी भारत पर फोड़ा…..
निर्माण कार्यों पर रोक

प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए BMC ने कड़े कदम उठाए हैं। निर्माण कार्यों से उठने वाली धूल को प्रदूषण का बड़ा कारण माना जा रहा है। यही वजह है कि BMC ने शहर की 50 से ज्यादा कंस्ट्रक्शन साइट्स पर काम रोकने और उन्हें बंद रखने का आदेश दिया है। इसके अलावा अधिकारियों को इन साइट्स पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं जिससे नियमों का पालन सुनिश्चित हो सके।
फ्लाइंग स्क्वाड की तैनाती
BMC ने छोटे उद्योगों जैसे बेकरी और मार्बल काटने वाले कारखानों से भी सफाई की प्रक्रिया कहीं और शिफ्ट करने की अपील की है। आदेश का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए मुंबई के कई वार्डों में फ्लाइंग स्क्वाड तैनात किए गए हैं। इन टीमों में इंजीनियर्स, पुलिसकर्मी और जीपीएस ट्रैक्ड वाहन शामिल हैं। इनका काम प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर नजर रखना और उत्सर्जन को नियंत्रित करना है।
आम लोगों की बढ़ी परेशानी
मुंबई की हवा पिछले कुछ दिनों से बेहद खराब हो गई है। AQI लगातार गिरकर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। इसका असर आम लोगों की सेहत पर साफ दिख रहा है।
आंखों में जलन
सांस लेने में कठिनाई
गले में खराश ये समस्याएं आम हो गई हैं और लोग जहरीली हवा से परेशान हैं।
कांग्रेस का एक्शन प्लान

मुंबई कांग्रेस यूनिट ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए ‘मुंबई क्लीन एयर एक्शन प्लान’ पेश किया है। इस प्लान में साफ हवा को मौलिक अधिकार बताया गया है। योजना के तहत शहर में 10 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण कार्यों, उद्योगों और वाहनों पर सख्त प्रदूषण नियम लागू किए जाएंगे। प्रदूषण फैलाने वाली गतिविधियों पर निगरानी और नियंत्रण बढ़ाया जाएगा।
