Mumbai Airport Bomb Threat:ऑपरेशन सिंदूर के बीच चंडीगढ़-मुंबई फ्लाइट में बम की धमकी.. मुंबई एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

Mona Jha
Mumbai Airport Bomb Threat
Mumbai Airport Bomb Threat

Mumbai Airport Bomb Threat:जहां एक ओर पूरा देश ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मना रहा है, वहीं दूसरी ओर एक संभावित आतंकी खतरे ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। चंडीगढ़ से मुंबई जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से बुधवार देर रात मुंबई एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, सहार एयरपोर्ट की हॉटलाइन पर एक कॉल आया जिसमें कहा गया कि चंडीगढ़ से उड़ान भर चुकी इंडिगो फ्लाइट में बम रखा गया है।संदेहास्पद कॉल के तुरंत बाद मुंबई एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस स्टाफ हरकत में आ गए। सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया। यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाला गया और बम स्क्वॉड तथा डॉग स्क्वॉड ने विमान की गहन जांच की। हालांकि जांच के बाद अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।

Read more : “पाकिस्तान को दो ऐसा सबक कि फिर…”Operation Sindoor पर Asaduddin Owaisi का समर्थन..

मुंबई पुलिस और खुफिया एजेंसियां कर रहीं जांच

इस धमकी के बाद मुंबई पुलिस, ATS और CISF की टीमों ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है। धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान और कॉल का स्रोत पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस इसे सिर्फ शरारत मानकर नहीं चल रही है, बल्कि इसे गंभीर सुरक्षा चुनौती मानते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। देश भर के एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा सतर्कता और बढ़ा दी गई है।

Read more : Operation Sindoor:’अब मिट्टी में मिल जाओगे’, ऑपरेशन सिंदूर पर फिल्मी सितारों की गूंज

भारत की आतंक के खिलाफ सटीक जवाबी कार्रवाई

इसी बीच भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का जवाब देते हुए पाकिस्तान और POK में स्थित आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल एयर स्ट्राइक की। यह कार्रवाई मंगलवार देर रात करीब 1:44 बजे अंजाम दी गई, जिसमें भारतीय वायुसेना, थलसेना और नौसेना की त्रि-सेना भागीदारी रही। इसे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है। इस ऑपरेशन को 2019 के बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद सबसे बड़ा और रणनीतिक सीमा पार हमला माना जा रहा है।इस ऑपरेशन में 9 आतंकी अड्डों को सफलतापूर्वक तबाह किया गया। ये ठिकाने भारत में आतंकी गतिविधियों की योजना बना रहे थे। ऑपरेशन के बाद से पाकिस्तान में राजनीतिक और सैन्य हलचल तेज हो गई है।

Read more : Operation Sindoor: 100 किमी अंदर पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, तीनों सेनाओं ने मिलकर 54 साल बाद लिया एक्शन

पाकिस्तान की बौखलाहट और नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी

ऑपरेशन सिंदूर के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने अपनी बौखलाहट दिखाते हुए जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलाबारी शुरू कर दी। रातभर चली इस फायरिंग में अभी तक किसी प्रकार की हानि की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन इससे सीमा पर तनाव जरूर बढ़ गया है।

Read more : Operation Sindoor: 100 किमी अंदर पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, तीनों सेनाओं ने मिलकर 54 साल बाद लिया एक्शन

सुरक्षा और सतर्कता दोनों अनिवार्य

ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की ओर से आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख को पूरी दुनिया के सामने रखा है। वहीं, चंडीगढ़ से मुंबई फ्लाइट में मिली बम की धमकी यह दर्शाती है कि देश को भीतर से अस्थिर करने की कोशिशें अब भी जारी हैं। ऐसे में सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था का हर स्तर पर कड़ा होना बेहद जरूरी है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version