Mumbai Airport Bomb Threat: देश के दुश्मनों की नजर एक बार फिर मुंबई पर है। हाल ही में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (T2 टर्मिनल) और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल आईं, जिनमें हवाई अड्डे को उड़ाने की धमकी दी गई। वहीं, एक अन्य कॉल मुंबई के डीजीपी ऑफिस में आई जिसमें कहा गया कि शाम को सीएसएमटी स्टेशन पर बम लगाया जाएगा।
पुलिस और बम निरोधक दस्ता अलर्ट
बताते चले कि, धमकी मिलते ही मुंबई पुलिस, रेलवे पुलिस और बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) को तुरंत अलर्ट कर दिया गया। दोनों स्थानों — एयरपोर्ट और सीएसएमटी स्टेशन — की गहन तलाशी ली गई। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया। तलाशी के दौरान कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री नहीं मिली, लेकिन पुलिस की निगरानी और चौकसी लगातार जारी है।
पुलिस कर रही छानबीन
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि एयरपोर्ट को लेकर धमकी देने वाले कॉल असम और पश्चिम बंगाल की सीमा के आसपास एक्टिव मोबाइल नंबरों से किए गए थे। कॉल करने वालों की पहचान और उनकी मंशा को जानने के लिए तकनीकी जांच जारी है। कोलाबा थाने में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की पूछताछ व जांच की जा रही है।
पहले भी मिल चुकी है ऐसी धमकी
यह पहली बार नहीं है जब मुंबई को इस तरह की धमकियों का सामना करना पड़ा हो। मई महीने में भी मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को उड़ाने की धमकी मिली थी, जो अफजल गुरु को फांसी देने के विरोध में बताई गई थी। इसके अलावा, बीते कुछ महीनों में देशभर के कई स्कूलों और प्रतिष्ठानों को भी इसी तरह की फर्जी धमकियां मिल चुकी हैं, जिनमें दिल्ली और बेंगलुरु के स्कूल प्रमुख रहे हैं। हालांकि, अब तक इन धमकियों के पीछे की असली साजिश या साजिशकर्ताओं का सुराग नहीं लग सका है।
मुंबई रेलवे पुलिस का बयान
मामले में मुंबई रेलवे पुलिस का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि एक अज्ञात कॉलर ने डीजीपी ऑफिस को फोन कर बताया कि सीएसएमटी स्टेशन पर बम लगाया जाएगा। इसके बाद रेलवे पुलिस और मुंबई पुलिस ने स्टेशन परिसर की सघन तलाशी ली, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। इस घटना को लेकर कोलाबा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
मुंबई में लगातार आ रही धमकियों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। हालांकि अब तक इन धमकियों को झूठा पाया गया है, लेकिन पुलिस इसे हल्के में नहीं ले रही और जांच को प्राथमिकता दे रही है। यात्रीगणों से भी अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की तुरंत जानकारी पुलिस को दें।