Mumbai Fire: मुंबई के धारावी इलाके में शनिवार दोपहर एक गोदाम में भीषण आग लगने की खबर मिली। आग ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। जानकारी के अनुसार, आग नवरंग कंपाउंड, प्लॉट नंबर-1, रेलवे फाटक के पास और नूर रेस्टोरेंट के पास स्थित गोदाम में लगी। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देखकर तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद मौके पर कई दमकल वाहन पहुंच गए और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए।
Maharashtra Politics: महायुति में चुनावी तनाव, नवाब मलिक को लेकर BJP ने जताई नाराजगी
रेस्क्यू और राहत कार्य जारी
जानकारी के अनुसार, आग ग्राउंड प्लस वन संरचित झुग्गी–गोदाम तक सीमित रहने की कोशिश की जा रही है। इसे लेवल-1 फायर कॉल घोषित किया गया। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं आई। मौके पर बीएमसी मुंबई फायर ब्रिगेड (एमएउबी), पुलिस, 108 एम्बुलेंस और बीएमसी के वार्ड कर्मचारी रेस्क्यू और राहत कार्य में जुटे हुए हैं। फायर ब्रिगेड के अधिकारी आग पर पूरी क्षमता से नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहे हैं।
आग का फैलाव
जानकारी के अनुसार, आग का असर माहिम स्टेशन के पास स्थित झोपड़ियों तक भी फैल गया है। आग लगने की घटना लगभग 12:15 बजे हुई। आग बुझाने के लिए 7 फायर इंजन और 7 वाटर जेट्स पूरे प्रयास में लगे हुए हैं। दमकल अधिकारी आग की तीव्रता को देखते हुए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं।
Maharshtra News: रायगढ़ में खाई में गिरी तेज रफ्तार SUV, 6 की दर्दनाक मौत
हार्बर लाइन ट्रेन सेवाएं प्रभावित
आग की वजह से हार्बर लाइन की लोकल ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। पश्चिमी रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि माहिम और बांद्रा के बीच ईस्ट साइड पर झोपड़ियों में लगी आग के कारण सुरक्षा के तौर पर ओवरहेड इक्विपमेंट की बिजली सप्लाई काट दी गई है। रेलवे ने आगे कहा कि ट्रेन और पैसेंजर को कोई खतरा नहीं है क्योंकि उन्हें घटनास्थल से दूर रखा गया है। वर्तमान में ट्रेन सेवाओं को रेगुलेट किया गया है और स्थिति नियंत्रण में आने तक संचालन सीमित रहेगा।
आग के कारणों का अभी तक पता नहीं
दमकल अधिकारियों ने कहा है कि आग क्यों लगी, इसकी जांच अभी जारी है। प्राथमिक जांच के अनुसार, आग सड़कों और पास के झोपड़ियों तक नहीं फैलती, इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
