मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार,घर में घुसकर राजस्थान रॉयल्स ने दी करारी शिकस्त

Aanchal Singh
RR WON IN IPL

IPL 2024: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 14वां मैच बीते दिन खेला गया. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने मैदान में उतरी. वहीं मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रनों का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने मैदान में राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेटों के शेष रहते ही अपना स्कोर बनाकर जीत दर्ज कर ली. संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएम के सीजन में धूम मचा दी है.

read more: जीत का खाता खोलने के लिए घरेलू मैदान में उतरेगी MI,हैट्रिक लगाने की फिराक में होगी RR

हार्दिक की कप्तानी में लगातार तीसरी हार

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच का ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.जहां पर राजस्थान रॉयल्स ने बहुत ही धांसू अंदाज में जीत दर्ज की. राजस्थान ने मुंबई इंडियंस को उसके घर में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी.मुंबई इंडियंस की कामन इस बार हार्दिक पंड्या के हाथों में है. उनकी कप्तानी में ये लगातार तीसरी हार है. जबकि राजस्थान टीम जीत की हैट्रिक लगाकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. इस सीजन में मुंबई एक भी मैच नहीं जीती है, जबकि राजस्थान कोई मैच नहीं हारी.

मुंबई ने RR को दिया 126 रनों का छोटा टारगेट

हार्दिक पंड्या की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 126 रनों का छोटा टारगेट दिया था. जिसे राजस्थान टीम ने 4 विकेट गंवाकर 15.3 ओवरों में ही हासिल कर लिया.टीम के लिए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर नाबाद 54 रनों की पारी खेली. जबकि मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने 3 और क्वेना मफाका ने 1 विकेट लिया. मगर राजस्थान के लिए इस मुकाबले में असली हीरो तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल रहे हैं. इन दोनों ने 3-3 विकेट लेकर मुंबई की टीम को 125 रनों पर रोक दिया था.

कैसी रही मुंबई की शुरुआत

मैच में मुंबई की शुरुआत बेहद खराब रही थी. टीम ने 20 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे, इसमें तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 3 और नांद्रे बर्गर ने 1 विकेट लिया. इसके बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने 34 और तिलक वर्मा ने 32 रन बनाकर पारी को संभाला. आखिर में टिम डेविड ने 17 रन बनाकर मुंबई को 9 विकेट पर 125 रनों तक पहुंचाया. ट्रेंट बोल्ट के बाद चहल ने कमान संभाली औऱ 3 विकेट लेकर मुंबई के मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. नांद्रे बर्गर ने 2 और आवेश खान ने 1 विकेट लिया.

read more: 2010 बरेली दंगा मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा फरार घोषित,अगली सुनवाई पर नही हुए पेश तो होगी कुर्की….

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version