Mumbai Rain Update: मुंबई में मॉनसून ने 16 दिन पहले ही दस्तक दे दिया था, जिसके कारण बीती रात 26 मई को कई इलाको में जमकर बारिश हुई, लेकिन अभी मौसम शांत प्रतीत हो रहा है. इस वक्त की बात करें तो अंधेरी से बांद्रा के बीच कहीं भी बारिश नहीं हो रही है, साथ ही अंधेरी और मिलन सबवे पर जलजमाव जैसी कोई भी समस्याएं उमड़ती हुई नही दिखी है। कुछ इलाके जैसे कि गोरेगांव, अंधेरी, विले पार्ले और सांताक्रूज़ में रातभर तेज बारिश हुई पर अब वहां बारिश रुक गई है। वहीं दूसरी तरफ दक्षिण मुंबई के सायन, हिंदमाता और किंग सर्कल जैसे निचले इलाकों में भी इकट्ठा पानी निकल चुका है। बारिश के कारण हुई असुविधाएं धीरे-धीरे सामान्य होती दिखाई दे रही हैं।
येलो अलर्ट किया जारी

बारिश की समस्या कम होने के बावजूद भी मौसम विभाग ने आज मुंबई में येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे ये बात साफ होती है कि अभी भी सही तरीके से खतरा हटा नहीं है. महाराष्ट्र के बहुत से हिस्सों में मौसम बिगड़ने की संभावना है. राज्य के रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, सांगली और सतारा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि रायगढ़, पुणे, बीड, हिंगोली, नांदेड़ और परभणी में ऑरेंज अलर्ट है.
पालघर और नासिक को छोड़कर बाकी महाराष्ट्र में येलो अलर्ट जारी किया गया है. कोंकण, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश के आसार हैं।
मछुआरों के लिए भी चेतावनी जारी

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अपडेट के मुताबिक, मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में अगले 3–4 घंटों में तेज बारिश के साथ गरज-चमक और 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका हैं. साथ ही मछुआरों को भी इस बात की जानकारी दी गई है कि कि वे 27 मई तक पूर्व-मध्य और दक्षिण अरब सागर, लक्षद्वीप, कोमोरिन क्षेत्र व केरल-कर्नाटक-कोंकण-गोवा के तटीय क्षेत्र में न जाना बंद कर दें। मुंबई और उपनगरीय इलाकों में सुबह से बारिश थमी हुई है, जिसके चलते जलजमाव की स्थिति नहीं बन पाई।
Read more: UP Weather Alert: यूपी में तेज धूप और उमस का डबल अटैक.. डॉक्टरों की चेतावनी, बिना जरूरत घर से बाहर न निकलें