Munawar Khan:सीबीआई की बड़ी कार्रवाई.. कुवैत से लाया गया बैंक धोखाधड़ी का आरोपी मुनव्वर खान,2011 से था फरार

Mona Jha
bank fraud,
bank fraud,

Munawar Khan back to India:भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से फरार चल रहे वांटेड अपराधी “मुनव्वर” खान को कुवैत से भारत लाकर सीबीआई ने अपनी हिरासत में ले लिया है। “मुनव्वर”खान पर बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ धोखाधड़ी और जालसाजी करने का गंभीर आरोप है। इस मामले की जांच सीबीआई की स्पेशल टास्क ब्रांच (एसटीबी), चेन्नई द्वारा की जा रही थी, जिसने इस धोखाधड़ी का मामला वर्ष 2011 में दर्ज किया था।

Read more : Muzaffarpur News: मिड-डे मील में छिपकली गिरने से 85 बच्चे बीमार, 8 की हालत गंभीर…

धोखाधड़ी के बाद कुवैत भाग गया था मुन्नावर खान

जांच एजेंसी के अनुसार, “मुनव्वर” खान बैंक से जुड़ी आर्थिक अनियमितताओं में शामिल था। उसने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ धोखाधड़ी कर बड़ी रकम का गबन किया और जांच शुरू होते ही कुवैत फरार हो गया। अदालत द्वारा उसे घोषित अपराधी (Proclaimed Offender) भी घोषित कर दिया गया था।

Read more : Muzaffarpur News: मिड-डे मील में छिपकली गिरने से 85 बच्चे बीमार, 8 की हालत गंभीर…

इंटरपोल रेड नोटिस से हुई गिरफ्तारी

सीबीआई ने फरवरी 2022 में इंटरपोल के जरिए “मुनव्वर”खान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया। इसके बाद कुवैत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपराधी को भारत लाया गया, जहाँ उसे सीबीआई ने अपनी हिरासत में ले लिया। इस तरह, वर्षों से फरार अपराधी को पकड़कर सीबीआई ने एक महत्वपूर्ण सफलता दर्ज की है।

Read more : Gold Rate Today: भाव से मिली राहत या निवेशकों के लिए आफत? जानें लेटस्ट रेट…

सीबीआई की इंटरपोल के जरिए बड़ी उपलब्धि

सीबीआई ने पिछले कुछ वर्षों में इंटरपोल के विभिन्न चैनलों की सहायता से 130 से अधिक फरार अपराधियों को भारत वापस लाने में सफलता पाई है। यह एक संकेत है कि भारतीय एजेंसियाँ अब वैश्विक स्तर पर भी प्रभावशाली कार्यवाही कर रही हैं और आर्थिक अपराधों में शामिल अपराधियों को विदेशों में भी पकड़ने में सक्षम हो रही हैं।

Read more : Bihar चुनाव से पहले बसपा ने भरा दम;आकाश आनंद ने संभाली जिम्मेदारी,BJP समेत Congress-JDU पर बोला हमला

हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर की भी गिरफ्तारी

इससे पहले एक और बड़ी कार्रवाई में हरियाणा का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर मैनपाल बादली को भी विदेश से भारत लाया गया था। मैनपाल बादली 29 अगस्त 2018 को परोल पर बाहर आया था और फिर विदेश भाग गया। वहाँ से वह अपनी गैंग को ऑपरेट कर रहा था। हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने उसे कम्बोडिया में गिरफ्तार कर भारत लाया।मैनपाल बादली पर हत्या, षड्यंत्र और गैंग संचालन जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। उस पर जेल में रहते हुए भी हत्या करने का आरोप है। वर्ष 2000 में उसने अपने ही चाचा की हत्या की थी। उस पर 7 लाख रुपये का इनाम भी घोषित था और हरियाणा पुलिस की वांटेड सूची में वह नंबर-1 मोस्ट वांटेड था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version