Munger ASI Murder: मुंगेर में एसआई की हत्या, आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल, दूसरा आरोपी गिरफ्तार

Aanchal Singh
Munger ASI Murder
Munger ASI Murder

Munger ASI Santosh Kumar Murder: बिहार में पुलिसवालों पर हो रहे हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है. जमादार संतोष कुमार सिंह की हत्या मामले में मुख्य आरोपी गुड्डू यादव पुलिस के एनकाउंटर में गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि गुड्डू ने मुफस्सिल थाना के एक पुलिस जवान की राइफल छीन ली और पुलिसकर्मियों पर तान दी। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर किया, जिसमें गुड्डू के पैर में गोली लग गई। वह वहीं गिर पड़ा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Read More: Holi Jumma Row: दरभंगा की मेयर का विवादित बयान! होली पर रोक लगाने की बात से मचा हड़कंप, अब मांगी माफी

पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हथियार छीना

पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हथियार छीना

बताते चले कि गुड्डू यादव ने जब पुलिस जवान का राइफल छीन लिया, तो पुलिस ने बचाव में उसे गोली मारी। गोली गुड्डू के बाएं पैर में लगी और वह गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने फिर उसे पकड़ने में सफलता हासिल की, हालांकि गुड्डू से हथियार छीनने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घायल गुड्डू को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी

पुलिस इस समय अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में थी, जब पुलिस की गाड़ी नंदलालपुर गांव की ओर जाते समय एक पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष श्रीराम और दरोगा सैफ अली घायल हो गए। सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद घटनास्थल पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों का हाल-चाल लिया।

एसपी ने लिया पूरा हाल-चाल

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी की हालत अब खतरे से बाहर है, हालांकि कुछ को कमर और हाथ में चोटें आई हैं। एसपी ने कहा कि जमादार संतोष कुमार सिंह की हत्या मामले में मुख्य आरोपित रणवीर यादव, विकास यादव, गुड्डू यादव और छोटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा कुछ अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी ने मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

हत्या से पहले हुए घटनाक्रम का खुलासा

हत्या से पहले हुए घटनाक्रम का खुलासा

एसपी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नंदलालपुर के रणबीर यादव ने शराब पीकर सार्वजनिक स्थल पर हंगामा किया था, जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी। जमादार संतोष कुमार सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पर परिवार के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने के बाद संतोष कुमार सिंह को पटना रेफर किया गया, जहां शनिवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

पूर्व में अररिया में भी हुई थी एएसआई की हत्या

गौरतलब है कि इससे पहले अररिया जिले में भी एक एएसआई की हत्या कर दी गई थी, जब भीड़ ने उन पर हमला किया। इस घटना के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर फैल गई थी। जमादार संतोष कुमार सिंह के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में शोकपूर्ण माहौल में अंतिम सम्मान दिया गया। डीआईजी राकेश कुमार, जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, सदर डीएसपी अभिषेक आनंद सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की और पुष्प चढ़ाए। इसके बाद उनका शव उनके पैतृक गांव कैमूर भेजा गया, जहां अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Read More: Ara News: आरा में पिता ने बच्चों को जहर मिलाकर पिलाया, तीन की मौत; वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version