Haldwani हिंसा के मास्टरमाइंड को नगर निगम ने जारी किया 2.44 करोड़ का नोटिस..

Mona Jha

Haldwani Violence: उत्तराखंड के हल्द्वानी में तनातनी की स्थिति पैदा हो गई जब हल्द्वानी में सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाया जाने वाला था। जहां हिंसा भड़क गई थी । जिस दौरान पथराव, आगजनी की गयी तथा बनभूलपुरा पुलिस थाने को भी जला दिया गया, इसके जवाब में पुलिस द्वारा भी बल प्रयोग किया, जिसमें छह व्यक्तियों की मौत हो गई थी और पुलिसकर्मियों समेत 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। वहीं अधिकारियों ने बताया कि कर्फ्यू केवल बनभूलपुरा तक सीमित है और क्षेत्र में स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है, आज भी पूरे हल्द्वानी शहर में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Read more : इस दिन करेंगे PM Modi अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन,यहां देखें पूरा शेड्यूल

इस हिंसा के बाद अब भी पूरे शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं भड़की हिंसा के मामले में अब कार्रवाई शुरू हो गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला लगातार जारी है, इस बीच बनभूलपुरा हिंसा के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक के खिलाफ सरकारी संपत्तियों को कथित रूप से नुकसान पहुंचाने के लिए सोमवार को 2. 44 लाख रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया गया है।

Read more : हलाल के नाम पर हराम की कमाई करने वाला का खुलासा, UP STF ने काउंसिल के अध्यक्ष समेत कई सदस्यों को किया गिरफ्तार

मास्टरमाइंड अब्दुल मलिका को 2.44 करोड़ का नोटिस

दरअसल नगर आयुक्त द्वारा नोटिस जारी किया गया है , जिसमें लिखा है कि-” ‘मलिक का बगीचा’ में अवैध रूप से बनाए गए दो भवनों को ध्वस्त करने के लिए गयी प्रशासनिक टीम पर हमला कर मलिक के समर्थकों द्वारा नगर निगम की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया, नोटिस में आठ फरवरी को घटना वाले दिन दर्ज प्राथमिकी का भी जिक्र किया गया है जिसमें मलिक को नामजद किया गया है।”मलिक द्वारा कथित रूप से किए गए नुकसान का प्रारंभिक आकलन 2.44 करोड़ रुपये बताते हुए नगर निगम ने उसे 15 फरवरी तक यह राशि नगर निगम, हल्द्वानी में जमा करवाने को कहा है,वहीं नोटिस में कहा गया है कि ऐसा न होने पर उससे कानूनी तरीके से यह वसूली की जाएगी। इससे पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण से मुक्त कराई गई जमीन पर पुलिस थाना बनाने की घोषणा की थी।

Read more : इस दिन करेंगे PM Modi अबू धाबी में हिंदू मंदिर का उद्घाटन,यहां देखें पूरा शेड्यूल

“किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं ऐसे कृत्य”

मुख्यमंत्री ने फिर दोहराया कि उत्तराखंड में इस प्रकार के कृत्य को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इस षडयंत्र को रचने वाले लोगों को पुलिस लगातार पकड़ने का काम कर रही है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, ‘कानून अपना काम कर रहा है. जो भी इस षडयंत्र के पीछे थे, उन्हें जल्द जनता के सामने लाया जाएगा।”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version