मेले को लेकर नगर पालिका ने शुरु की तैयारियां

Aanchal Singh

रायबरेली संवाददाता- बलवंत सिंह

Uttar Pradesh: रायबरेली दशहरे के मेले और मूर्ती विसर्जन को लेकर नगर पालिका ने तैयारियां शुरू कर दी है। जहां राजघाट में मूर्ती विसर्जन होगा, वही सूरजुपुर में मेला लगेगा, जिसको लेकर जिला अधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बीते दो दिन पहले राजघाट पहुच कर मूर्ती विसर्जन के पहले जायजा लिया और दिशा निर्देश जारी किए थे। जिसके बाद रायबरेली नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने आज मीडिया से बात करते हुए बताया कि मूर्ती विसर्जन की जगह पर और सूरजुपुर में लगने वाले मेले में लाइट और बैरिकेटिंग सहित साफ सफाई कराना की बात कही।

Read more: Dabur के खिलाफ केस दर्ज, GST ने भी दिया नोटिस..

साफ सफाई के लिए कर्मचारियों को नियुक्त कर रखा

आपको बता दे कि नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने नवरात्रि में जहां पूरे शहर में जहां जहा माता जी की मूर्ती रखी गई है। वहा पर रोजाना साफ सफाई के लिए कर्मचारियों को नियुक्त कर रखा है व रोजाना वहां चुना का छिड़काव भी करा रहे है वही कहा कि सुरजूपुर में जहां मेला लगना है।

मेले में आये हुए लोगों को दिक्कत न हो

वहां पर अब साफ सफाई का काम शुरू करा दिया जाएगा। जिससे वहां पर फैली गंदगी को हटाया जा सके और बैरिकेटिंग कर दिया जाएगा और लाइट की व्यवस्था सहित पीने के पानी का टैंकर भेज दिया जाएगा। जिससे मेले में आये हुए लोगों को दिक्कत न हो वही उन्होंने बताया कि नगर पालिका के द्वारा ये काम हर साल कराया जाता है और आगे भी कराया जाएगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version