‘Murder 2’ एक्ट्रेस सुलगना पाणिग्रही ने किया अपनी प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट, वीडियो शेयर कर फैंस से बाटी खुशखबरी

सुलगना और बिस्वा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर एक क्यूट वीडियो के जरिए शेयर की है, जिसमें दोनों का बहुत ही फनी अंदाज देखने को मिला।

Shilpi Jaiswal

बॉलीवुड फिल्म ‘मर्डर 2’ और टीवी शो ‘विजय 69’ जैसी हिट परियोजनाओं में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सुलगना पाणिग्रही ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है। यह खुशखबरी उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए दी है। खास बात यह है कि सुलगना पाणिग्रही और उनके पति, प्रसिद्ध कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ ने शादी के चार साल बाद अपने पहले बच्चे के आगमन की घोषणा की है। यह खबर सुलगना ने एक मजेदार वीडियो के साथ साझा की, जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।

Read More:‘Sikandar’ के गाने पर मनीषा रानी ने मचाया धमाल, फैन्स बोले…. “डांस हो तो ऐसा हो, वर्ना न हो,”

चार साल बाद बनी माँ एक्ट्रेस

सुलगना पाणिग्रही और बिस्वा कल्याण रथ ने 9 दिसंबर 2020 को कोविड-19 के दौरान शादी की थी। कोविड के चलते इस कपल ने अपनी शादी बेहद निजी तरीके से की थी, जिसमें सिर्फ करीबी परिवार और दोस्तों को ही आमंत्रित किया गया था। उनकी शादी की अनाउंसमेंट भी सोशल मीडिया के जरिए हुई थी, जिसमें दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की थीं। चार साल बाद, अब यह कपल एक नए सफर की शुरुआत करने के लिए तैयार है, और फैंस इस खुशखबरी पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Read More:Sikandar के ‘बम बम भोले’ से हुई होली की शुरुआत, Salman khan के गाने ने दिलाई ‘बजरंगी भाईजान’ की याद

क्यूट वीडियो के साथ शेयर की प्रेग्नेंसी की खबर

सुलगना और बिस्वा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर एक क्यूट वीडियो के जरिए शेयर की है, जिसमें दोनों का बहुत ही फनी अंदाज देखने को मिला। इस वीडियो के पहले भाग में दोनों एक-दूसरे से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं, और स्क्रीन पर लिखा होता है, “तुम्हारे साथ बिजनेस का पहला साल।” इसके बाद, वीडियो में एक दूसरा शॉट दिखाया जाता है, जिसमें दोनों एक-दूसरे को हंसी मजाक करते हुए देख रहे होते हैं। इसके बाद सुलगना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हैं, और स्क्रीन पर लिखा होता है, “प्रोडक्ट जल्द लॉन्च होने वाला है।” वीडियो को पोस्ट करते हुए कपल ने कैप्शन दिया, “बहुत जल्द आ रहा है… या तो इस फाइनेंशियल ईयर या अगले फाइनेंशियल ईयर में।”

Read More:Chhaava Box Office Collection: ‘छावा’ ने ‘पुष्पा 2’ को दी कड़ी चुनौती? साउथ बॉक्स ऑफिस पर मचा तहलका

कपल ने फैंस के साथ बाटी खुशखबरी

कपल ने न सिर्फ अपनी खुशी को साझा किया, बल्कि अपने फैंस को एक हल्के-फुल्के अंदाज में यह खुशखबरी दी है। सुलगना पाणिग्रही की यह घोषणा उनके फैंस के लिए एक सुखद सरप्राइज साबित हुई है। फैंस सोशल मीडिया पर इस जोड़े को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाईयां दे रहे हैं, और इस खुशखबरी का स्वागत कर रहे हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version