घर में बुलाकर की युवक की हत्या…

Shankhdhar Shivi

अमरोहा संवाददाता- इरशाद अहमद

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जनपद के सैद नगली थाना इलाके के गांव ढक्का मोड़ में घर से बुलाकर युवक की हत्या के मामले ने सनसनी फैला दी है मृतक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का संकट आया है और चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है

बता दें कि अमरोहा जनपद के सैद नगली थाना इलाके के गांव ढक्का मोड़ के रहने वाले उबैस को बीती मंगलवार रात को घर के पड़ोस में ही रहने वाले घर की एक लड़की ने फोन किया जिसके बुलाने पर ओवैस घर से चला गया , आरोप है कि लड़की के परिवार के चार लोगों ने ओवैस की गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद पूरे मामले की खबर मिलते ही मृतक ओवैस के घर में कोहराम मच गया और इलाके में सनसनी निकल गई , इस मामले में मृतक ओवैस के पिता ने थाने में चार लोग के खिलाफ हत्या की तहरीर देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version