BJP विधायक के खिलाफ मुस्लिम छात्राओं का प्रदर्शन,हिजाब को लेकर स्कूल में की टिप्पणी

Aanchal Singh

राजस्थान के जयपुर में बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ मुस्लिम छात्राओं ने जमकर नारेबाजी की है.छात्राओं और उनके अभिभावकों का आरोप है कि,बीजेपी विधायक ने हिजाब को लेकर टिप्पणी की और उनसे धार्मिक नारे लगवाए हैं जो उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं।स्कूल में पढ़ने वाली मुस्लिम छात्राओं ने अपने परिजनों के साथ आज सुभाष चौक पुलिस थाने का घेराव किया और बीजेपी विधायक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है।

Read More:सपा के पूर्व एमएलसी ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर बोला हमला

बीजेपी विधायक के खिलाफ छात्राओं का प्रदर्शन

पूरा मामला जयपुर के गंगापोल इलाके में स्थित एक सरकारी स्कूल से जुड़ा हुआ है.छात्राओं का कहना है कि,स्कूल के एनुअल फंक्शन के मौके पर बीजेपी विधायक बाल मुकुंद आचार्य को बुलाया गया था.जहां उन्होंने छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर टिप्पणी की और उनसे धार्मिक नारे लगवाएं जो छात्राओं को कतई मंजूर नहीं.छात्राओं ने इस दौरान बाल मुकुंद आचार्य के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

Read More:7 दिनों के अंदर देश में लागू हो जाएगा CAA,दे रहा हूं गारंटी’,केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का बड़ा बयान…

मुस्लिम छात्राओं ने किया विरोध

छात्राओं के साथ-साथ उनके परिजन भी बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे.थाने के घेराव की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी अलर्ट हो गए और वे मौके पर पहुंचे.इस दौरान पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन छात्राओं का कहना था कि,जब तक बीजेपी विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं होगी तब तक हम लोग यहां से नहीं जाने वाले हैं।

Read More:7 दिनों के अंदर देश में लागू हो जाएगा CAA,दे रहा हूं गारंटी’,केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर का बड़ा बयान…

भगवान राम मेरे आदर्श हैं-बालमुकुंद आचार्य

वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य का कहना है कि,राम मेरे भगवान हैं.मेरे आदर्श हैं. मैं हर काम की शुरुआत उनके नाम से करता हूं. इस पर किसी को नहीं आपत्ति होनी चाहिए.उन्होंने कहा कि,मैंने विद्यालय की प्रिंसिपल से पूछा था क्या यहां दो तरह की ड्रेसकोड है क्या? बकौल विधायक मुझे वहां दो तरह का माहौल नजर आया, हिजाब में और बिना हिजाब के।

Read More:छोटे किसानों के लिए खुशखबरी,सरकार लॉन्च करेगी नया प्रोग्राम-अमित

विधायक बालमुकुंद आचार्य का तर्क था कि,कल को हमारे बच्चे भी लहंगा चुन्नी या अलग अलग कलरफुल ड्रेसकॉड में आयेंगे तो स्कूल में कैसे चलेगा. लेकिन कुछ लोगों को राजनीति करनी होती है वो बाज नहीं आते हैं.सरकारी स्कूल का एक तय ड्रेसकॉड होता है.उस तय ड्रेसकोड में ही बच्चों को आना चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चियों को भारत माता की जय बोलने को कहा गया. क्या ये गलत है? क्या सरस्वती मां की जय बोलना गलत है? बच्चों को स्कूल के ड्रेसकॉड के हिसाब से आना चाहिए।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version