मुस्लिम महिला ने मनाई जन्माष्टमी, बेटे को बनाया बाल गोपाल..

Aanchal Singh

अलीगढ़ संवाददाता- नितेश महेश्वरी

Uttar Pradesh: अति सवेदनसील जिलों में सुमार अलीगढ़ में एक बार फिर गंगा जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिली हैं। यहां मुसलमानों के द्वारा भी जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा हैं। आज श्री कृष्ण का जन्म दिवस के रूप में श्री कृष्ण को याद किया जाता हैं। हर घर में आज के दिन श्री कृष्ण जन्म लेते हैं। श्री कृष्णा जिस तरीके से दुनिया को संदेश दिया था आज उसी को पूरा देश बड़े धूमधाम से मानता हैं।

Read more: 56 भोग ना लगा पाए तो 6 चीजों का लगाए भोग…

रूबी हर वर्ष हिंदू समाज के हर त्यौहार मनाती

ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ जयगंज बीजेपी महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान ने अपने बेटे को श्री कृष्ण के रूप मैं तैयार किया और श्री कृष्ण की पूजा पाठ भी की गई। रूबी आशिफ़ पर मुस्लिम समाज द्वारा फतवा भी जारी कर दिया गया था। मुस्लिम समाज के द्वारा उन्हें तरह-तरह बातें कही गई। लेकिन रूबी आसिफ हर वर्ष हिंदू समाज के हर त्यौहार मनाती हैं। वह इस तरीके के त्यौहार मना कर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। रूबी आसिफ ने बीते वर्ष गणेश चतुर्थी के पावन पर पर अपने घर में गणेश जी की प्रतिमा को विराजमान किया था और उसका विसर्जन भी किया था।

2 वर्ष से जन्माष्टमी मना रही

पूरे मामले पर रूबी आसिफ ने जानकारी देते बताया कि मैं 2 वर्ष से जन्माष्टमी मना रही हूं और अपने बेटे को बालकृष्ण के रूप में तैयार करती हूं और किशन जी के पूजा पाठ भी करती हूं। मैंने बीते वर्ष अपने घर में गणेश जी भी विराजमान किए थे उसको लेकर लोगों ने मेरे लिए तरह-तरह की बातें कहीं मुझ पर मौलाना के द्वारा फतवे जारी किए गए लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं मैं इस तरीके के त्यौहार मना कर हर धर्म को एक समाज समझती हूं और देश में भाईचारे की बात करती हूं मेरे लिए सब धर्म एक बराबर है

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version