Muzaffarnagar News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां सिंचाई विभाग के कर्मचारी की कीचड़ में परेड कराई गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता अंकुश प्रधान एक सींचपाल को कीचड़ में उतरकर परेड कराते दिख रहे हैं।
Muzaffarnagar Accident: मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में 6 परिवारिक सदस्यों की मौत, गंगा विसर्जन रह गया अधूरा
भुड़ गांव में रजबाहे की सफाई से फैली गंदगी
यह मामला खतौली तहसील के भुड़ गांव का है, जहां सिंचाई विभाग के कर्मचारी पिछले कई दिनों से रजबाहे की सफाई कर रहे थे। आरोप है कि सफाई के दौरान निकाली गई सिल्ट को वहीं छोड़ दिया गया, जिससे रास्तों पर कीचड़ और बदबू फैल गई। यह सिल्ट सूखने के बाद हटाई जानी थी, लेकिन तब तक स्थानीय लोग परेशान हो चुके थे।
BKU नेता ने कीचड़ में कराई परेड
बुधवार को जब सींचपाल अरविंद कुमार मीणा मौके पर पहुंचे, तो नाराज ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और विरोध जताया। इसी दौरान BKU नेता अंकुश प्रधान वहां पहुंचे और कथित रूप से अरविंद का गला पकड़कर उन्हें कीचड़ में परेड कराई। ग्रामीणों ने भी इस दौरान नारेबाजी की और विभाग के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया।
सिंचाई विभाग में आक्रोश, पुलिस में शिकायत दर्ज
इस घटना के बाद सिंचाई विभाग के कर्मचारियों में भारी आक्रोश देखा गया। उन्होंने खतौली कोतवाली में जाकर आरोपी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अंकुश प्रधान के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी अंकुश प्रधान ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि खतौली बूथ से निकलने वाले राजवाये की सफाई हर साल होती है, जिससे आसपास गंदगी फैलती है। उन्होंने बताया कि जब विभाग से रास्ता साफ करने को कहा गया तो कर्मचारियों का व्यवहार बेहद खराब था, जिससे विवाद बढ़ गया।
सिंचाई विभाग का पक्ष
सिंचाई विभाग के क्षेत्रीय जेई सचिन पाल ने बताया कि सफाई का काम दो-तीन हफ्तों से चल रहा है और सिल्ट विभाग की ज़मीन पर रखी गई थी। उन्होंने कहा कि बस्ती के लोग खुद नालों का पानी राजवाये में डालते हैं, जिसे लेकर पहले ही सूचना दी जा चुकी है। गीली सिल्ट को ट्रॉली में ले जाना संभव नहीं था, इसलिए उसे सूखने के लिए पटरी पर रखा गया है।
