Muzammil Shakeel: डॉक्टर या आतंकी? फरीदाबाद की नामी यूनिवर्सिटी का ये डॉक्टर क्यों बना रहा था बम?

फरीदाबाद की एक नामी यूनिवर्सिटी का डॉक्टर मुजम्मिल शकील गिरफ्तार: जिसने अपने घर में जुटाया था भारी मात्रा में बारूद का जखीरा! खुफिया एजेंसियों ने कैसे पकड़ा इस डॉक्टर को, और आखिर क्या थी उसकी वो खौफनाक साजिश जिसे उसने अंजाम देने से पहले नाकाम कर दिया गया?

Chandan Das
Muzammil Shakeel
मुजम्मिल शकील गिरफ्तार

Muzammil Shakeel: हरियाणा की फरीदाबाद पुलिस ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर एक बड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस ज्वाइंट ऑपरेशन में अनंतनाग के डॉक्टर आदिल अहमद और पुलवामा के मुजम्मिल शकील को गिरफ्तार किया गया। जांच में पुलिस को 360 किलो से अधिक अमोनियम नाइट्रेट, टाइमर और रायफल जैसी भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ। यह जखीरा किसी बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से इकट्ठा किया गया था।

मुजम्मिल शकील कौन है?

गिरफ्तार आरोपी मुजम्मिल शकील, पीसीसी डॉक्टर और फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में सीनियर डॉक्टर है। वह पिछले लगभग साढ़े तीन साल से यूनिवर्सिटी कैंपस में रह रहा था। मुजम्मिल ने पुलिस को निशानदेही दी, जिसके आधार पर फरीदाबाद पुलिस ने उसके धौज इलाके में किराए के कमरे से बारूद और अन्य सामग्री बरामद की।

बरामद सामग्री

पुलिस ने मुजम्मिल की निशानदेही पर एक स्विफ्ट कार भी जब्त की। इस कार में पुलिस ने एक AK-47 जैसी असॉल्ट रायफल, तीन मैगजीन और 83 राउंड कारतूस बरामद किए। इसके अलावा एक पिस्टल, दो पिस्टल की मैगजीन और दो खाली खोखे भी पुलिस के हाथ लगे। धौज इलाके में किराए पर लिए गए कमरे से पुलिस को 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 20 टाइमर और 20 बैटरी बरामद हुए। अमोनियम नाइट्रेट आठ बड़े और चार छोटे सूटकेस में छिपाकर रखा गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह जखीरा मुजम्मिल तक करीब 15 दिन पहले पहुंचा था।

जैश-ए-मोहम्मद से संबंध

पुलिस ने बताया कि मुजम्मिल शकील के जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने के पक्के सबूत मिले हैं। स्विफ्ट कार, जिसमें सभी हथियार और मैगजीन मिली, अलफलाह यूनिवर्सिटी में काम करने वाली एक महिला डॉक्टर की है। पुलिस इस महिला डॉक्टर से भी पूछताछ कर रही है।

जांच और सुरक्षा के उपाय

फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से बताया कि यह ऑपरेशन आतंकवाद और सुरक्षित समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। गिरफ्तार आरोपी और उनके नेटवर्क के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत जानकारी दें।फरीदाबाद पुलिस की इस कार्रवाई से यह साबित होता है कि सुरक्षा बल लगातार आतंकवाद और उसकी जड़ों को मिटाने के लिए सक्रिय हैं। बड़े पैमाने पर बरामद अमोनियम नाइट्रेट और हथियार किसी भी बड़े आतंकी हमले को रोकने में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं।

Read More  : Terrorist Attack Plot Foiled: बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, डॉक्टर के घर से RDX और AK-47 बरामद

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version