Myanmar Earthquake: आधी रात आया भूकंप, लोगों ने दहशत में छोडेें घर, NCS ने किया बड़ा खुलासा…

Aanchal Singh
Myanmar Earthquake
Myanmar Earthquake

Myanmar Earthquake: म्यांमार में आज की आधी रात को भूकंप के जोरदार झटके महसूस हुए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई है. यह भूकंप जमीन से करीब 10 किलोमीटर नीचे आया था. इसे हल्का सा मध्यम स्तर का भूकंप माना जाता है. बता दें कि भूकंप का असर म्यांमार और उसके आस-पास के कई हिस्सों में महसूस किए गए हैं. भूकंप आते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अब तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

Read more: Earthquake:भूकंप से हिली लद्दाख की धरती, मध्य प्रदेश में भी महसूस हुए झटके..जानिए क्या रही तीव्रता

NCS के अनुसार…

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार म्यांमार में भारतीय समयानुसार मध्यरात्रि 12 बजकर 28 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोगो के अंदर डर देखने को मिल रहा है. म्यांमार में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. NCS ने बताया कि संबंधित अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं, किसी भी नए अपडेट या झटके पर लोगों से जानकारी साझा की जाएगी. लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की गई है.

NCS के अनुसार...

अफगानिस्तान में भी आया भूकंप

अफगानिस्तान में रात 2 बजकर 44 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई है. ये भूकंप के झटके केंद्र पृथ्वी की सतह से लगभग 134 किलोमीटर की गहराई पर थे। इस भूकंप को अफगानिस्तान के उत्तरी इलाकों में महसूस किया गया है।

अफगानिस्तान में भी आया भूकंप

Read more: Earthquake:तुर्की में भूकंप के तेज झटके..जानिए रिक्टर स्केल पर कितनी रही तीव्रता?

भूकंप आने पर ये करें?

  • शांति से काम लें घबराएं नहीं.
  • अगर घर के अंदर मौजूद हैं तो टेबल या मजबूत फर्नीचर के नीचे बैठ जाए.
  • सिर और गर्दन को हाथों से ढक लें.
  • बाहर हों तो खुली जगह पर रहें- इमारतों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर हों जाएं.
  • भूकंप रुकने वहीं पर रुक जाएं जहां आप हैं.
Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version