Naagin 7 Actress: ‘नागिन 7’ में नजर आएगी नई नागिन, शो में इस हसीना का धमाकेदार लुक…

Neha Mishra
Naagin 7 Actress
Naagin 7 Actress

Naagin 7 Actress: टीवी की पॉपुलर प्रोड्यूसर एकता कपूर के सभी शो कमाल के होते हैं इन्होंने टेलीवीजन इंडस्ट्री में अपनी एक छाप बना ली है। इसके साथ ही इन्होंने नागिन के अब तक आए हुए सभी पार्ट को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। इसके साथ नागिन 6 के बाद अब इसके सीजन 7 को लेकर चर्चा हो रही है। इसको लेकर हर रोज नए-नए अपडेट भी देखने को मिलते है। अब इस शो में नागिर बनने वाली एक्ट्रेस का खुलासा हो गया है।

Read more: Mahavatar Narsimha BO Day 8: 8वें दिन ‘महावतार नरसिम्हा’ ने तोड़े रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस पर सबसे आगे

ये हसीना निभाएंगी नागिन का किरदार…

ये हसीना निभाएंगी नागिर का किरदार...

नागिन 6 देखने के बाद अब लोगों को इसके सीजन 7 का भी बेसब्री से इंतजार है। इसके साथ ही ऑडियंस में काफी समय से इस बात का भी सस्पेंस था कि इस सीजन 7 में लीड एक्ट्रेस कौन होंगी। एक रिपोर्ट के अनुसार बिग बॉस 16 फेम प्रियंका चाहर चौधरी नागिन 7 में लीड भूमिका निभाने वाली है। दरअसल, इसकी शूटिंग भी पूरी तरीके से कंप्लीट हो चुकी है।

Read more: Dhadak 2 Collection Day 1: ‘धड़क 2’ की धीमी शुरुआत ने उड़ाए मेकर्स के होश, पहले दिन की कमाई रही निराशाजनक

प्रियंका चाहर चौधरी के करियर ने ली नई उड़ान

‘उड़ारियां’ और ‘बिग बॉस 16’ से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकीं प्रियंका चाहर चौधरी अब टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइज़ी शो ‘नागिन 7’ में लीड रोल निभाने जा रही हैं। इससे पहले मौनी रॉय, तेजस्वी प्रकाश और सुरभि ज्योति जैसी टॉप ऐक्ट्रेसेज़ इस सीरीज़ का हिस्सा रह चुकी हैं। प्रियंका की ऑन-स्क्रीन पर्सनैलिटी, स्टाइल और एक्टिंग पहले से ही दर्शकों को खूब पसंद आती है, और अब एकता कपूर के इस सुपरनैचुरल शो के ज़रिए उनके करियर को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है। फैंस इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड हैं कि प्रियंका इस नए अवतार में कैसी नजर आएंगी और क्या वह ‘नागिन’ के किरदार में भी उतनी ही दमदार साबित होंगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version