Naagin 7: नागिन के अब तक सभी सीजन लोगों को काफी पसंद आए हैं और साथ ही फैंस नागिन 7 का काफी समय से इंतजार कर रहे थे, जो कि अब खत्म हो गया है। भारतीय टेलीविजन के सबसे चर्चित और एकता कपूर का यह सुपरनैचुरल ड्रामा अब अपने सातवें सीजन (Naagin 7) के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है। बता दें कि, पिछले करीब 10 सालों से ये पर्दे पर राज कर रहा है, अब एक बार फिर नागिन 7 के जरिए ये धमाल मचाने जा रही है।
Read more: Mexico: मेक्सिको के स्टोर में भीषण आग और विस्फोट, 23 की मौत, कई बच्चे शामिल
बिग बॉस 19 के मंच से हुआ ‘नागिन 7’ का ऐलान
हाल ही में एकता कपूर सलमान खान के शो बिग बॉस सीजन 19 के मंच पर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी इस चर्चित सीरीज़ के नए सीजन का प्रमोशन किया। यहीं पर उन्होंने बताया कि बहुत जल्द वह ‘नागिन 7’ की लीड एक्ट्रेस का नाम सार्वजनिक करने वाली हैं। इसके साथ ही शो के कुछ अहम कलाकारों के नाम भी सामने आए, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
प्रियंका चाहर चौधरी बनेंगी नई नागिन

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘नागिन 7’ की लीड एक्ट्रेस के तौर पर प्रियंका चाहर चौधरी को चुना गया है। प्रियंका पहले ‘बिग बॉस’ में नजर आ चुकी हैं और उन्होंने अपनी एक्टिंग और पर्सनालिटी से दर्शकों का दिल जीता था। अब वह शो की पिछली लीड एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की जगह लेंगी। माना जा रहा है कि प्रियंका इस सीजन में एक नई और दमदार नागिन के रूप में स्क्रीन पर नजर आएंगी, जो कहानी में नई जान डाल देगी।
शो की बाकी स्टार कास्ट भी हुई तय
प्रियंका के अलावा, इस सीजन में कई नए चेहरे भी जुड़ने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, ईशा सिंह और नामिक पॉल भी ‘नागिन 7’ का हिस्सा बनेंगे।
ईशा सिंह पहले ‘इश्क का रंग सफेद’ में अपनी दमदार भूमिका से लोकप्रिय हो चुकी हैं, वहीं नामिक पॉल को भी कई टीवी शोज़ में देखा जा चुका है।
इन दोनों कलाकारों की एंट्री से शो की कहानी और भी रोमांचक बन सकती है।
Read more: Acharya Pramod Krishnam:आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, नेतृत्व पर उठाया सवाल
नागिन फ्रैंचाइज़ी का सफल सफर
साल 2015 में मौनी रॉय के साथ शुरू हुआ ‘नागिन’ का सफर हर सीजन के साथ और बड़ा होता गया। अब तक इस शो में अदा खान, निया शर्मा, सुरभि ज्योति, सुरभि चंदना, अनीता हंसनंदानी और तेजस्वी प्रकाश जैसी प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों ने नागिन की भूमिका निभाई है। हर सीजन में शो की कहानी, विजुअल इफेक्ट्स और एकता कपूर की खास स्टोरीटेलिंग ने इसे दर्शकों का पसंदीदा बना दिया।

