नालंदा: बहुजन समाज पार्टी का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन..

Aanchal Singh

बिहार संवाददाता : वीरेन्द्र कुमार

नालंदा: बहुजन समाज पार्टी नालंदा जिला के तत्वाधान में आईएमए हाल, बिहारशरीफ में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर एवं कांशीराम के तैल्यचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने कहा देश और प्रदेश में व्याप्त विकट परिस्थितियों को बदलने के लिए आप सब इस सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

READ MORE : दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता हुए नाराज, किया प्रदर्शन ..

इस गर्मी में आपकी इतनी बड़ी उपस्थिति यह दर्शा रही है कि हम सब मिलकर बहुजन समाज की बेटी और हम सब की हित चाहनेवाली बहन मायावती को दिल्ली की गद्दी पर बैठाने में सफल होंगे और बाबा साहब के सपनो का भारत बनाने में कामयाब होंगे। आज ऐसी स्थिति पूरे बिहार प्रदेश एवम देश में है। ऐसा समर्थन बहन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर जगह मिल रहा है।

कार्यकर्ता सम्मेलन में बहुजनों को किया गया जागरूक

आज अगर आप नहीं चेते तो सिर्फ़ अपनी नही अपने बच्चों के भविष्य की जिन्दगी भी खतरे में डालेंगे। उन्होंने कहा कि आज वर्तमान केंद्र और राज्य की सरकार दोनों बहुजन ऊपर अत्याचार कर रही है। दलित महादलित दबे कुचले के ऊपर लगातार दमन किया जा रहा है। उन्हें कहीं न्याय भी नहीं मिल रहा है इसलिए इस कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से हम बहुजनों को जागरूक करने के साथ साथ अपने संगठन मजबूत कर रहे है।

दूसरा शाही स्नान, 4 लाख लोगो ने आस्था की लगाई डुबकी

नालंदा: राजगीर में मलमास मेला के दूसरे शाही स्नान को लेकर देर रात से ही साधु संत और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी । जिला प्रशासन द्वारा साधु संतो की टोली और आम लोगों के लिए बेहतर इंतजाम किए गए है जिस कारण श्रद्धालुओं ने ब्रह्मकुण्ड और सप्तधारा कुंड के गर्म जल में आसानी से स्नान और पूजा अर्चना कर परिवार के सुखमय जीवन की कामना की । इस मौके पर सिमरिया धाम के पीठाधीश्वर फलहारी बाबा ने बताया कि शाही स्नान या पर्व स्नान का बहुत बड़ा महत्व है ।

READ MORE : सेफ्टी टैंक में करेंट उतारने से तीन मजदूर और एक गृहस्वामी की मौत

मलमास मेला में होंगे कुल चार शाही स्नान

मलमास माह में आज के दिन राजगीर के ब्रह्मकुण्ड और अन्य गर्म कुंड में स्नान करने से पाप से मुक्ति मिल जाती है और लोग भाव सागर को पार करते हैं। मौके पर डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा स्वयं विधि व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का जायजा लेते दिखे।

इस मौके पर उन्होनें कहा कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का कोई दिक्कत न हो ऐसी व्यवस्था की गई है। अधिकारियों ,पुलिस के जवान आपदा मित्र मुस्तैदी से तैनात हैं । आपको बता दें कि इस बार राजगीर मलमास मेला में कुल चार शाही स्नान होना है।अब तक कुल दो शाही स्नान होना है।इस बार भी सुबह नौ बजे तक विभिन्न कुंडो में 4 लाख लोगो ने आस्था की डुबकी लगा चुके थे।करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के शाही स्नान करने की संभावना है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version