Nalanda Crime News: प्रेम – प्रसंग मामले में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

Sharad Chaurasia
Highlights
  • प्रेम - प्रसंग

नालंदा संवाददाता- वीरेंन्द्र कुमार

Nalanda: बिहार थाना क्षेत्र के खंदकमोड मुख्य बाजार में देर रात उस वक्त अचानक अफरा – तफरी और भगदड़ मच गई। जब बदमाशों ने ताबड़तोड़ खंदकमोड़ चौक पर प्रेम प्रसंग मामले को लेकर दो से तीन राउंड गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। गोलीबारी की आवाज को सुनकर वहां के दुकानदार अपनी अपनी दुकानों को बंद कर भाग निकले। चंद पलों में भीड़ भाड़ बाले इलाके सन्नाटे में तब्दील हो गया। जिस जगह पर यह गोलीबारी की घटना घटी है। उसी जगह पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास है।

read more: जन्म दिन पर जानें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कि कहानियां…

पुलिस कर कही पूछताछ

घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहार थाना पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है, इसके साथ ही पुलिस वहां पर स्थित अंबेडकर लॉज के छात्रों से भी पूछताछ कर रही है, हालांकि पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग लगा नहीं है। बिहार थाना पुलिस के मुताबिक प्रेम प्रसंग में ही इस गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। अब सवाल यह उठता है कि जिस जगह पर बदमाशों ने यह गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया वहां चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। बावजूद बदमाशों को कानून का खौफ नहीं दिखा।

Read more: एक्शन फिल्म सिंघम अगेन का मुहूर्त शूट…

रहुई में व्यापार मंडल अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्वक हुआ संपन्न

Nalanda: नालंदा जिले के रहुई प्रखंड कार्यालय के समीप व्यापार मंडल गोदाम परिसर में व्यापार मंडल अध्यक्ष का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। चुनाव सुबह 7 से लेकर शाम 4:30 बजे तक हुआ। चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए चुनाव स्थल पर स्थानीय थाना पुलिस बल की तैनाती की गई थी। इस दौरान मतदाताओं ने परिचय पत्र के साथ बारी-बारी से आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत से दूर दराज से वृद्ध वोटर ने भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मतों का प्रयोग किया। उसके बाद मतगणना कार्य शुरू हुआ। 106 मतों से लगातार तीसरी बार अवध किशोर चौधरी ने व्यापार मंडल अध्यक्ष का विजेता रहे,81 मत हासिल कर धनंजय प्रसाद दूसरे स्थान पर रहे।जीत के बाद कार्यकर्ता ने फूल माला पहनकर स्वागत किया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version