FIR Against Anand Mahindra: महिंद्रा कार कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा के खिलाफ कानपुर में एक बुजुर्ग ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि उन्होंने अपने बेटे को स्कॉर्पियो कार खरीद दी थी, लेकिन कुछ समय बाद ही उनके बेटे की कार दुर्घटना में शामिल हो गई और उनकी मौत हो गई। इसके बाद, उन्होंने आनंद महिंद्रा और अन्य 13 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में शिकायत दर्ज कराई है। बुजुर्ग ने इसके साथ ही यह भी कहा कि उनके बेटे की मौत का कारण था कार के एयरबैग की विफलता। यह मामला अब न्यायिक प्रक्रिया के अंदर है और जांच की जा रही है।
Read more: नाबालिक बच्चे को घर में घुसकर काटा गला.
कार डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई

आपको बता दे कि कानपुर की जूही कॉलोनी में रहने वाले राजेश मिश्रा ने साल 2020 अपने बेटे अपूर्व मिश्रा को महिंद्रा कंपनी की स्कॉर्पियो कार दिलाई थी। ये कार उन्होंने यहां के जरीब चौकी स्थित श्री तिरुपति ऑटो एजेंसी के शोरूम से 17 लाख रुपये में ली थी। वही उसने बताया कि कार खरीदने के दो साल बाद 2022 में उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ लखनऊ गया था। 14 जनवरी 2022 को जब वो वापस कानपुर लौट रहा था, तो उस वक्त कोहरा ज्यादा होने की वजह से उनकी कार डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई।
उनके बेटे की जान चली गई
दरअसल, यह पूरा मामला कानपुर का हैं। कानपुर के रहने वाले राजेश मिश्रा ने आरोप लगाया है कि हादसे के वक्त उनके बेटे अपूर्व मिश्रा ने सीट बेल्ट भी पहनी हुई थी। जिसके बावजूद कार के एयरबैग नहीं खुले। जिसके चलते उनके बेटे की जान चली गई। अगर एयरबैग खुल जाते तो उनके बेटे की जान बच सकती थी। इस हादसे में उनके बेटे की मौत हो गई। घटना के बाद जब वो एजेंसी पहुंचे और पूरी बात बताई तो एजेंसी के मैनेजर ने उनकी कंपनी के निदेशकों से बात कराई, लेकिन इस दौरान उन्होंने उनके साथ बेहद खराब बर्ताव किया और अभद्रता की।
Read more: गाजियाबाद के लोनी रूपनगर में मकान हादसे में तीन की मौत
पता चला कि कार में एयरबैग ही नहीं

जिसके बाद उन्होंने कार की टेक्निकल जांच कराई, जिसमें यह पता चला कि कार में एयरबैग ही नहीं थे। जिसके बाद पीड़ित राजेश मिश्रा ने रायपुरवा थाने में पुलिस से गुहार लगाई। उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का रुख किया तब कहीं जाकर उनकी शिकायत दर्ज की गई। राजेश मिश्रा ने आनंद महिन्द्रा, एजेंसी के मैनेजर चंद्र प्रकाश गुरनानी समेत 13 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।