AUS vs SL World Cup 2023: आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका का मुकाबला आज, खाता खोलने के उम्मीद से उतरेगी दोनो टीमें

Sharad Chaurasia
Highlights
  • AUS vs SL World Cup 2023:

AUS vs SL World Cup 2023: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 मैंचो की शुरुआत हो चुकी है। वर्ल्डकप 2023 के मैचों की शुरुआत अभी कुछी दिन हुए है। इस साल वर्ल्डकप 2023 मैचों की मेजबानी भारत को सौंपी गई है। अभी तक वर्ल्डकप 2023 के 13 मैच खेले जा चुके। आज सोमवार यानी 16 अक्टूबर 2023 को 14वां मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका टीम का आमना- सामना लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, में दोपहर 2 बजे खेला जाएगा।

विश्वकप 2023 में श्रीलंका और आस्ट्रेलिया की टीम ने 2 मुकाबले खेल चुकी है। जिसमें दोनो टीमे मैच हार गई थी। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज दोनो टीमे अपना- अपना खाता खोलने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे। बता दें कि आस्ट्रेलिया ने अपना पिछला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेल चुकी थी। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जतीकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

Raed More: जानें कब से शुरू होगा Bigg Boss 17 का घमासान..

इकाना स्टेडियम पिच रिपोर्ट

लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच अपनी धीमी गति के लिए जानी जाती है। जिससे बल्लेबाजों के लिए गेंद को उसकी लाइन में खेलना काफी मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता जाता है, वैसे-वैसे पिच और भी धीमी होती चली जाती है। जिसके कारण बाद में तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलनी शुरू हो जाती है। हालांकि इस पिच पर ज्यादा वनड़े मैच नही खेले गए है।

ekana stadium pitch report

इस मैदान में अभी तक हुए 4 वनडे मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर सिर्फ 220 रन है। इस पिच पर अभी तक में 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम वनडे मैच जीती है, तो 2 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने बाजी मारी है। इस पिच पर अभी तक का उच्चतम स्कोर 253/5 है, जो वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ बनाया था, वहीं, इस मैदान का सबसे कम वनडे स्कोर 194 रनों का है, जो अफगानिस्तान ने 2019 में बनाया था। अक्टूबर 2023 में विश्वकप 2023 वनड़े का मैच ऑस्टेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया। जिसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 311/7 है।

Read More:  ईवी क्रेताओं को पंजीयन शुल्क एवं मार्गकर से मिलेगा 100 प्रतिशत छूट…

विश्वकप 2023 की स्वाइड टीमें

ऑस्ट्रेलियाः

डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जांपा, जोश हेजलवुड।

श्रीलंकाः

पाथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (कप्तान+विकेटकीपर), सदीरा समाराविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डीसिल्वा, दुनिथ वेलालागे, चमिका करुणारत्ने, महीष तीक्षणा, कासुन रजीता, दिलशान मदुशंका।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version