SBI Apprentice recruitment 2023: अगर आप किसी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। और सरकारी नौकरी की तालाश में जुटे है। तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है। सरकारी बैंक में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के 6000 से अधिक पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरु हो गई है। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसके लिए आवेदन करने का नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत अपरेंटिस पद पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 1 सितंबर से शुरू कर दिया है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से एसबीआई अपरेंटिस भर्ती 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 6,160 पदों की भर्ती की जानी है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख 21 सितंबर, 2023 है। उम्मीदवार का सेलेक्शन अक्टूबर/नवंबर 2023 के महीने में आयोजित होने वाली ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा पर आधारित होगा।
पद
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपरेंटिस के तहत कुल 6,160 पदों की भर्ती की जानी है।
शैक्षिक- योग्यता
इन पदो के लिए पात्रता में उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
आयु- सीमा
अधिसूचना के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों की उम्र 20 साल से लेकर 28 साल के बीच होनी चाहिए।
आवदेन- शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है।
READ MORE: दंगल मेला में खुलेआम लगी शराब की दुकान
चयन- प्रक्रिया
चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा शामिल होगी। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे। इसके लिए अधिकतम 100 अंक को है। परीक्षा की अवधि 60 मिनट है। सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा को छोड़कर, लिखित परीक्षा के लिए प्रश्न 13 क्षेत्रीय भाषाओं में सेट किए जाएंगे। अंग्रेजी और हिंदी भाषा के अलावा मलयालम, मणिपुरी, मराठी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, उर्दू में भी परीक्षा होगी।
वेतनमान
नोट- ध्यान दें कि अप्रेंटिस की समयावधि एक वर्ष की होगी और उम्मीदवार एक वर्ष की अवधि के लिए प्रति माह 15,000 रुपये वेतन के लिए पात्र होंगे।
महत्वपूर्ण तिथि
- आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 सितंबर 2023
- आवेदन की अंतिम तिथि- 21 सितंबर 2023
- अपना आवेदन प्रिंट करने की अंतिम तारीख- 6 अक्टूबर, 2023
- आवेदन शुल्क भुगतान की तारीख- 1-21 सितंबर,
- 2023लिखित परीक्षा- अक्टूबर/नवंबर 2023
ऐसे करें आवेदन
- एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
- होमपेज पर करियर सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें।
- SBI Apprentice recruitment 2023 पर क्लिक करें।
- ऑनलाइन आवेदन पर जाएं।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आगे की जरूरत के लिए कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रखें।