दिन दहाड़े अपराधियों ने गोलियों की बौछार कर फैलाई दहशत

Aanchal Singh

सहरसा संवाददाता- शिव कुमार

Bihar: शहर में लगातार आए दिन, दिन दहाड़े अपराधियों का बेखौफ तांडव से जहां लोगों में दहशत का माहोल है, तो वहीं लगातार हत्या और अपराधिक वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। आपको बता दे कि खबर सहरसा से है। जहां फिर जमीनी विवाद में आज दिन दहाड़े सदर थाना के व्यस्तम बाजार कहे जाने वाले बनगांव रोड के महावीर चौक के समीप रूपवती कन्या उच्च विद्यालय के ठीक सामने एक जमीन विवाद में तकरीबन आठ से दस अज्ञात हथियार बंद नकाब पोश अपराधियों ने कई राउंड गोलियां चलाकर फैलाई दहशत और चारदीवारी को तोड़ते हुए मौके से हुआ फरार। हालांकि इस फायरिंग में कोई हताहत की सूचना नहीं।घटना सदर थाना के व्यस्तम बाजार बनगांव रोड स्तिथ रूपवती कन्या उच्चविधालय के समीप की।

Read more: डांस और सिंगिंग में दो बेटियां लहरा रही परचम, अब नेशनल में मचाएंगी धूम

सात से आठ राउंड गोलियां चलाई

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके वारदात से कई खोके किए बरामद और जुटी तफ्तीश में। बताते चले की जमीन मालिक अनीता टेकरीवाल के मैनेजर संतोष जो कि जमीन का चार दिवारी करवा रहे थे। उनका कहना है की जमीन पर चारदीवारी का काम करवा रहे थे की अचानक आठ से दस की तादाद में हरबो हथियार से लैस नकाब पोश अज्ञात अपराधियों ने जमीन पर पहुंचकर तकरीबन सात से आठ राउंड गोलियां चलाई और कहा की काम नही करने देंगे साथ ही चारदीवारी को तोड़कर मौके वारदात से फरार हो गया।

चिन्हित दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी

वहीं मौके वारदात पर पहुंची सदर थानेदार का कहना है की सूचना मिली की यहां जमीन को लेकर विवाद है और तोड़फोड़ की जा रही है। इस संबंध में पुलिस प्रशासन को भेंजे देखने के लिए की क्या मामला है। वहीं उन्होंने ने कहा की गोली चलने की बात सामने आई है मौके वारदात से खोखे भी बरामद की गई है। आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगाला जायेगा और चिन्हित दोषियों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस दिन दहाड़े गोलीबारी की घटना से पूरे बाजार में दहशत का माहोल है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version