America के इस फैसले से US जाने वाले भारतीयों में खुशी की लहर..

Mona Jha

America : अमेरिका धुमना हर कोई का सपना होता है । वहीं अगर आप भी America धुमना जाना चाहते हैं और उसके लिए वीजा का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है, इसे जरुर पढें। आपको बता दे कि नौकरी करने के लिए America जाने वालों की इच्छा रखने वालों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल America ने हाल ही में कथित तौर पर भारतीय प्रवासियों को ध्यान में रखते इमिग्रशेन सर्विसेस यानी आव्रजन प्रक्रिया में कुछ बदलाव किए हैं, जिससे ग्रीन कार्ड की बाट जोह रहे जिस से हजारों भारतीयों को राहत मिलेगी।

Read more : Bihar में 48 घंटे के अंदर हुआ दूसरा ट्रेन हादसा..

America ने घोषणा की..

आपको बता दें कि अमेरिका ने घोषणा की है कि वह कुछ गैर-अप्रवासी श्रेणियों (ग्रीन कार्ड की प्रतीक्षा कर रहे लोगों सहित) को पांच साल के लिए रोजगार प्राधिकरण कार्ड प्रदान करेगा जिससे वहां पर रहने वाले लोगों को सहुलियत होगी, और भारत से अमेरिका जाना बहुत सारे इंजीनियर्स का सपना होता है। भारत से America जाने के लिए उनको बहुत ही कठिन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है और कई सारे नियम कायदों का भी पालन करना होता है।

America की कंपनियों से एक बार नौकरी के लिए ऑफर लेटर मिलने के बाद कि सबसे बड़ी प्रक्रिया ग्रीन कॉर्ड पाने मिलने की होती है। इस प्रक्रिया में लोगों को बहुत सारी जांच और इंटरव्यु से गुजरना होता है, अभी तक अमेरिका सिर्फ तीन साल तक के लिए ही ऐसे वीजा जारी करता था जिनको तीन साल बाद रिन्यू कराना होता था लेकिन अब यह नियम बदल गए हैं।

Read more : ऑटो चलाने वाले की बेटी बनी जज…

यूएस ने इसकी संख्या बढ़ाते हुए कहा..

आपको बता दे कि यूएस ने इसकी संख्या बढ़ाते हुए कहा है कि अब यह सुविधा एक बार सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद पांच सालों तक के लिए मिलेगी, इस प्रक्रिया के बढ़ने से America के इस विभाग पर भी असर पड़ेगा। उनके पास हर महीने लाखों एप्लीकेशन आते हैं जिनके निस्तारण में काफी समय लगता है, एक रिपोर्ट के मुताबिक इस नियम के लागू होने से उनके काम पर 20 प्रतिशत बोझ कम हो जाएगा।

Read more : Gautam Gambhir Birthday के पर जानें क्रिकेट सफलता और योगदान..

जानें क्या होता है ग्रीन कार्ड?

ग्रीन कार्ड America मे रहने का एक स्थायी प्रमाण है। ग्रीन कार्ड धारक वह व्यक्ति होता है जिसे स्थायी आधार पर America में रहने और काम करने का अधिकार दिया जाता है। आपको बता दे कि ग्रीन कार्ड उस स्थिति के प्रमाण के रूप में, America नागरिकता और आप्रवासन सेवा (USCIS) एक व्यक्ति को एक स्थायी निवासी कार्ड प्रदान करती है, जिसे आमतौर पर ग्रीन कार्ड” कहा जाता है। आप कई अलग-अलग तरीकों से स्थायी निवासी बन सकते हैं। अधिकांश व्यक्तियों को संयुक्त राज्य में परिवार के किसी सदस्य या नियोक्ता द्वारा प्रायोजित किया जाता है। अन्य व्यक्ति शरणार्थी या शरण की स्थिति या अन्य मानवीय कार्यक्रमों के माध्यम से स्थायी निवासी बन सकते हैं। कुछ मामलों में, आप लिए ग्रीन कार्ड फाइल करने के योग्य हो सकते हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version