जाने मेकर्स ने क्यों कर दिया अमिताभ बच्चन को भावुक..

Aanchal Singh

Amitabh Bachchan: कौन बनेगा करोड़पति 15 में बहुत ही भावुक सा दृश्य देखने को मिला है। जिसमें सबको हिम्मत और हौसला देने वाले अमिताभ बच्चन खुद ही रो पड़े। दरअसल कौन बनेगा करोड़पति के मेकर्स ने अमिताभ बच्चन को बड़ा सा सरप्राइज दिया। जिसे देखकर अमिताभ बच्चन के आंखो में पानी आ गया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 11 अक्टूबर को अमिताभ बच्चन का जन्म दिन है। इसी अवसर पर उन्हें मेकर्स की तरफ से बड़ा सा सरप्राइज दिया गया था। जिसे देखकर उनके आंखो में पानी का आ गया।

Read more: यदुवंशी महासभा ने मुलायम सिंह यादव की मनाई पुण्यतिथि

भावुक हुए बिग-बी

मेकर्स ने जब इस एपिसोड का प्रोमो चैनल पर रिलीज किया, तो उसमें ऐसा देखा गया कि अमिताभ बच्चन अपने आसुओं को कंट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं। फिर बाद में रोते हुए हॉटसीट से उठ कर कहते हैं कि आप सब मुझे अब कितना रूलाएंगे। उनके साथ वहां के ऑडियंस भी भावुक होते हुए नजर आए।

साथ ही हंसते हुए अमिताभ बच्चन ने यह भी कहा कि, मैं लोगों को टिशू देता हूं, और आज मेरी बारी आ गई। इस मंच पर हमारा जो जन्मदिन मनाया गया है, वो सबसे उत्तम है। इसके बाद अमिताभ बच्चन अपने आंसू पोंछते हैं और फिर इस सरप्राइज के लिए ‘केबीसी’ और बाकी सबको धन्यवाद देते हैं।

शामिल हुए होंगे ये मेहमान

आपको बता दें कि कौन बनेगा करोड़पति के रहे पूर्व विजेता बाबी तावड़े, हिमानी बुंदेला और जसकरण सिंह भी अमिताभ बच्चन के ब्रर्थ डे के जश्न में शामिल में होते हुए नजर आएगें।

कर चुके है 200 से अधिक फिल्म

बॉलीवुड के शहंशाह कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1941 को प्रयागराज में हुआ था। उनकी फिल्म इंटस्ट्रिस में पहचान जंजीर, दीवार और शोले जैसी फिल्मों से मिली थी। साथ ही उन्होनें 200 से अधिक फिल्मों में काम किया हैं। कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है। जिसमें से चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दादा साहब फाल्के पुरस्कार भी शामिल हैं।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version