राजस्थान : लोकसभा चुनाव को लेकर 28 जुलाई को होने वाला पीएम मोदी का नागौर दौरा कैंसल कर दिया गया है । इस दौरे के कैंसल होने के साथ अनुमान लगाया जा रहा है कि, अब यह दौरा संभवत: अगले माह सीकर में हो सकता है । आपको बता दें कि, इस दौरे में पीएम मोदी नागौर जिले के नागौर जिले के खींवसर जाने वाले थे ।
READ MORE : झूठें मुकदमें में फसाया , एसपी से लगाया न्याय की गुहार
व्यस्तता की वजह से कैंसल हुआ दौरा

प्राप्त जानकारी के अनुसार , पीएम के इस दौरे के कैंसल हो जाने के बाद प्रदेश के बाकी नेता संभावनाए तलाश करने में लग गए है। इसके अलावा पीएम मोदी के नागौर दौरे के स्थगित होने के पीछे की वजह पीएम मोदी की व्यस्तता बताई जा रही है। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी राजस्थान एक जाटों को लुभाने का प्रयास करने वाले थे , लेकिन इस दौरे के स्थगित होने के साथ ही अब यह दौरा सीकर में हो सकता है। सीकर में पीएम मोदी दौरे के दौरान शेखावाटी के जाट मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर सकते है। यह पहला मौक़ा नहीं है जब सीकर का दौरा पीएम मोदी करने वाले है, इससे पहले भी पीएम मोदी सीकर का दौरा कर चुके है।
राजनीतिज्ञों ने लगाया ये अनुमान
राजनीतिज्ञों की मानें तो, राजस्थान के सीकर में भाजपा उतनी भी मजबूत हालत में नहीं है, जितना की दावे किये जा रहे है । शायद यही वजह है की विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही भाजपा राजस्थान में आए दिन सभाएं कर रही है। इसके आलावा यदि पीएम मोदी जनसभाएं करेंगे तो , जनमानस पर इसका ख़ास प्रभाव पड़ेगा। लेकिन इतना तो तय हैं इन जनसभाओं से बिखरी हुई भाजपा में एकता जरूर आ सकती है।

READ MORE : कांग्रेस नेता समेत पांच के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
नागौर दौरे का ये था कार्यक्रम

आगामी 28 जुलाई को पीएम मोदी नागौर के खरनाल पहुंचकर , चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले थे । इस दौरान पीएम मोदी वीर तेजाजी मंदिर में सर नवाकर और चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी जाट समाज को लुभाने के प्रयास करने वाले थे। आपको बता दें कि, भाजपा राजस्थान में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ने वाली है। इसके अलावा बीते नौ महीने में पीएम मोदी सात सभाएं कर चुके है। इसके अलावा 28 जुलाई को नागौर जनसभा को लेकर पीएम मोदी का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार से रहने वाला है ।