देखें इस week की धमाकेदार फिल्मों का Review..

Aanchal Singh

Movie Review: आज भारतीय सिनेमा पर एक ही दिन में दो फिल्में रिलीज हुई है। जिन फिल्मों का नाम गणपत, यारियां-2 और 19 अक्टूबर को थलपति विजय की फिल्म लियो रिलीज हुई थी। वही आपको बता दें कि गणपत जहां एक एक्शन फिक्शनल फिल्म है, वहीं यारियां-2 बेहद रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, और लियो फुल एक्शन थ्रिलर फिल्म है। वहीं आज हम एक ही साथ तीन फिल्मों का इस वीकेंड रिव्यू देने जा रहे हैं। आइए जानते है कौन सी फिल्म दर्शकों को बेहद पंसद आने वाली है।

Read more: टमाटर के बाद प्याज के दामों ने जनता के आंखो में लाए आंसू

गणपत फिल्म रिव्यू

आज यानी 20 अक्टूबर को टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म गणपत रिलीज हो गई है। टाइगर-कृति की जोड़ी हीरोपंती के बाद एक बार फिर वापस लौटी है। एक्शन थ्रिलर इस फिल्म की लेंथ 2 घंटे 16 मिनट है। फिल्म की शुरुआत एक काल्पनिक दुनिया से होती है। वहीं इस फिल्म की कहानी में एक अमीर व एक गरीब परिवार रहते है। इन दोनों के बीच एक दिवार है। इस फिल्म में अमीर लोग गरीब लोगों का शोषण करते है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ गुड्डू के किरदार में नजर आने वाले है। गरीबों की बस्ती से निकला गुड्डू (टाइगर श्रॉफ) अपने लोगों का बदला लेता है। अगर आप इस वीकेंड कोई एक्शन पैक्ड फिल्म देखना चाहते हैं तो इसे जरूर देख सकते हैं। इसके अलावा फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है, जो इसे देखने लायक बनाता है। बच्चों को जरूर यह फिल्म पसंद आ सकती है।

यांरिया फिल्म रिव्यू

ये एक फ्रेश फिल्म है और एक सरप्राइज है। इस फिल्म से लोगों को काफी कम उम्मीद थी लेकिन इस फिल्म का सेकेंड हाफ पूरी फिल्म में जान ला देता है। ये कहानी है तीन कजन्स की। लाडली यानि दिव्या खोसला कुमार, शिखर यानि मिजान जाफरी और बजरंग यानि पर्ल वी पुरी। इनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में जो कुछ होता है। वही इस फिल्म में होता है। इस फिल्म में तीनों कजन्स के जीवन में भसड़ मची हुई रहती है। तीनों किसी न किसी परेशानी का सामना करते रहते है। अगर आप इस विकेंड फ्रि है तो जरूर जाए सिनेमा हॉल क्योंकि यह फिल्म सभी को पंसद आने वाली है।

Read more: अक्टूबर महीने के आखिरी में इन 8 दिन बंद रहेंगे बैंक

लियो मूवी रिव्यू

19 अक्टूबर को सभी सिनेमा घरों में लियो रिलीज हुई है। वहीं अगर आप विजय के हार्ड कोर फैन हैं, तो यह फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए। शुरुआत से लेकर अंत तक पूरी फिल्म में विजय ही दिखाई देंगे। अगर आप लोकेश कनगराज की फिल्मों और उनकी स्टोरी टेलिंग के फैन हैं, तो यह फिल्म आपको थोड़ा निराश जरूर कर सकती है। लियो फिल्म की कहानी में पार्थी (विजय) हिमाचल प्रदेश में एक कॉफी शॉप चलाता है। अपनी पत्नी सत्या और दो बच्चों के साथ वो खुशहाल जिंदगी जीता है। हालांकि उसकी खुशहाल जिंदगी को किसी की नजर लग जाती है। यह एक मजेदार फिल्म है। आगे की स्टोरी देखने के लिए आप इस फिल्म को जरूर देखे। क्योंकि आपको इस फिल्म में काफी एक्शन देखने को मिलेगा।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version