बेतिया संवाददाता : विनोद कुमार
बेतिया : यह खबर पश्चिम चंपारण बेतिया से है जहां लौरिया प्रखंड अंतर्गत साठी थाना स्थित धोबनी धर्मपुर पंचायत के वीरता टोला गांव के सरेह मे एक मूर्ति मिली है। मूर्ति का आकार करीब 3 फीट है इसे लोग विष्णु भगवान की मूर्ति बता रहे हैं, देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मूर्ति काफी पुराना है जो एक पत्थर के बड़े टुकड़े में तराश कर बनाया गया है। कई लोग इसे पाषाण युग की मूर्ति बता रहे हैं यह प्रतिमा खेत जुताई के क्रम में मिट्टी के अंदर से मिली है जिसे ग्रामीणों के सहयोग से उक्त मूर्ति को उठाकर गांव में लाया गया ।
READ MORE : 2023 में ये Bollywood Movie’s मचाएंगी धमाल-बवाल…
आस्था में उमड़ी भीड़

पत्थर की इस प्रतिमा को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं खबर इलाके में जंगल में आग की तरह फैल गई लोगों में आस्था उमड़ गई है, सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और इसकी पूजा पाठ की जा रही है इसकी जानकारी पाकर थानाध्यक्ष उदय कुमार के नेतृत्व में पहुंची साठी पुलिस ने प्रतिमा का मुआयना किया और इसकी सूचना तत्काल पुरातत्व विभाग को दी थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि तत्काल इस प्रतिमा को अपने अभिरक्षा में ले ली गई है पुरातत्व विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है, हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रतिमा को स्थापित कर पूजा पाठ की जाएगी आगे की कार्रवाई पुरातत्व विभाग के निर्देश के अनुसार होगी ।
खुदाई दौरान मिली मूर्ति
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार , की संध्या करीब तीन बजे धोबनी गाँव निवासी सतार मीर का खेत, को स्थानीय ,गांव निवासी धर्मनाथ कुशवाहा अपने ट्रैक्टर से जोताई कर रहे थे तभी ट्रैक्टर का फार का एक हिस्सा, मूर्ति से टकराया कोई बड़ा पत्थर जानकर धर्मनाथ कुशवाहा और योगी माझी ने उसकी खुदाई की तो एक प्रतिमा का स्वरूप दिखाई दिया मूर्ति को योगी माझी ने उठाकर अपने घर ले आए ।
READ MORE : ट्रांसफॉर्मर ब्लास्ट ने ली 15 लोगो की जान…
मूर्ति की जांच करेगा पुरातत्तव विभाग

इधर नरकटियागंज अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार से पूछे जाने पर बताया की पुरातत्त्व विभाग प्रतिमा की जांच करेगी उसके बाद कोई निर्णय लिया जाएगा।स्थानीय ग्रामीणों में जोगी माझी ,रघुवर बीन ,जीतू माजी, लक्ष्मण बीन, उमेश बीन, धर्मनाथ कुशवाहा ,रीता देवी, सुशीला देवी, राधिका देवी ,जगिया देवी, मधु देवी के द्वारा सुबह से ही पूजा पाठ एवं भक्तिमय वातावरण बनाया गया है जिससे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।