National Herald Case: दिल्ली पुलिस ने नेशनल हेराल्ड मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा भेजा गया है, जिसमें उनसे महत्वपूर्ण आर्थिक लेनदेन का विस्तृत ब्यौरा मांगा गया है।
National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में राहुल-सोनिया समेत 6 लोगों पर नई FIR, ED ने दर्ज किया केस
EOW ने भेजा समन
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, EOW, दिल्ली पुलिस ने 29 नवंबर को यह नोटिस भेजा था। इसमें डीके शिवकुमार को 19 दिसंबर तक या तो व्यक्तिगत रूप से पेश होने या फिर केस से संबंधित जानकारी साझा करने का आदेश दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि उप-मुख्यमंत्री के पास सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज नेशनल हेराल्ड केस से जुड़ी अहम जानकारी मौजूद है। नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है, “आपको सूचित किया जाता है कि EOW, दिल्ली पुलिस उपरोक्त मामले की FIR की जांच कर रही है और आपके पास इस मामले से संबंधित अहम जानकारी है।”
कांग्रेस फंड ट्रांसफर पर सवाल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जांचकर्ता डीके शिवकुमार से उनके व्यक्तिगत बैकग्राउंड के साथ-साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) द्वारा यंग इंडियन (YI) को कथित तौर पर ट्रांसफर किए गए फंड्स का पूरा विवरण जानना चाहते हैं। EOW ने कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे हैं, जिनमें बैंक लेनदेन का मकसद, पैसा कहां से आया (उसका सोर्स), AICC के पदाधिकारियों के बीच कम्युनिकेशन (संवाद) का विवरण, और भुगतान किसके निर्देश पर हुआ था, शामिल हैं।
National Herald Case : सिर्फ सोनिया-राहुल ही नहीं, पूरी कांग्रेस को आरोपी बना सकती है ED!
आयकर रिकॉर्ड और दान प्रमाणपत्र की मांग
पुलिस ने अपनी जांच के लिए वित्तीय विवरण में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इनकम टैक्स रिकॉर्ड (आयकर रिकॉर्ड) और भुगतान के संबंध में जारी किया गया डोनेशन सर्टिफिकेट (दान प्रमाणपत्र) भी मांगा है। यह नोटिस कांग्रेस पार्टी के वित्तीय कामकाज और यंग इंडियन के साथ उसके लेनदेन की गहराई से जांच करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत का आधार
यह बहुचर्चित मामला वर्ष 2013 में भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा दायर की गई शिकायत पर आधारित है। स्वामी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की 988 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति को साल 2010 में एक कथित संदिग्ध लेनदेन के जरिए यंग इंडियन द्वारा मात्र 50 लाख रुपए में अधिग्रहित कर लिया गया था। इस मामले में कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित कई अन्य नेता भी आरोपी हैं। डीके शिवकुमार को भेजे गए इस नोटिस से नेशनल हेराल्ड केस में जांच की आंच एक बार फिर तेज हो गई है।
