National Herald Case: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने नेशनल हेराल्ड मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ नई FIR दर्ज की है। आरोप है कि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) को धोखाधड़ी से यंग इंडियन कंपनी को देने की साजिश रची गई। यह मामला लगभग 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति से जुड़ा है। गौरतलब है कि AJL में गांधी परिवार की हिस्सेदारी सबसे अधिक है।
ई-अटेंडेंस अनिवार्य, वरना वेतन नहीं! ग्वालियर DEO ने किया कड़ा निर्देश, शिक्षकों में तनाव
FIR में शामिल नाम

नई FIR में सोनिया और राहुल गांधी के अलावा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा और तीन अन्य लोगों के नाम भी दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही तीन कंपनियों को भी इस मामले में शामिल किया गया है।
FIR में लगाए गए आरोप
नेशनल हेराल्ड मामले में दर्ज नई FIR, प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिकायत पर 3 अक्टूबर को दर्ज की गई थी। इसमें तीन कंपनियों—AJL, यंग इंडियन और डोटेक्स मर्चेंडाइज प्राइवेट लिमिटेड—का नाम शामिल है। आरोप है कि डोटेक्स मर्चेंडाइज, जो कथित तौर पर कोलकाता स्थित एक फर्जी कंपनी है, ने यंग इंडियन को 1 करोड़ रुपये दिए थे। इसके बाद गांधी परिवार ने कांग्रेस को 50 लाख रुपये देकर AJL का अधिग्रहण किया। इस अधिग्रहण से गांधी परिवार को कथित तौर पर 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर नियंत्रण मिला।
नेशनल हेराल्ड केस का इतिहास
नेशनल हेराल्ड अखबार की शुरुआत 1938 में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने की थी। यह अखबार लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी का मुखपत्र माना जाता रहा। लेकिन 2008 से 2010 के बीच घाटे में चलने के कारण इसे बंद कर दिया गया।
2012 में यह मामला तब सुर्खियों में आया जब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल की। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अवैध तरीके से यंग इंडियन कंपनी बनाकर नेशनल हेराल्ड की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है।
कोर्ट में सुनवाई और फैसला
नेशनल हेराल्ड मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस की सुनवाई पूरी हो चुकी है। ईडी की चार्जशीट पर फैसला अब तक तीन बार टल चुका है। राउज एवेन्यू कोर्ट यह तय कर रहा है कि मामले पर संज्ञान लिया जाए या नहीं। फैसला 14 जुलाई, 29 जुलाई, 8 अगस्त और 29 नवंबर को टल चुका है। अब अगली सुनवाई की तारीख 16 दिसंबर तय की गई है।
जबलपुर : SIR के दौरान BLOs की सराहना, जताई गई प्रशंसा और शानदार पुरस्कारों का मज़ा

